नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Money Tips: वास्तु शास्त्र में कई चीजों के बारे में डिटेल में बताया गया है. वहीं शुभ और अशुभ चीजों के बारे में बताया गया है कि वो कौन सी चीज है जिसे घर में रखना शुभ होता है और कौन-कौन सी ऐसी चीजें हैं जिन्हें घर में रखने से नकारात्मकता आती है. ऐसे में वास्तु के अनुसार तुलसी के पौधे को सबसे ज्यादा पवित्र माना जाता है. मान्यता अनुसार इस पौधे के बिना कोई भी पूजा पाठ सफल नहीं हो पाता है.
ऐसे में यदि आप तुलसी को घर के मेन गेट पर लटकातें या उगाते हैं तो माँ लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है. इसलिए जानते हैं कि तुलसी को कैसे घर के मेन गेट पर लटकाया जाना चाहिए और इसे लटकाने से क्या क्या लाभ होता है.
तुलसी में होता है माँ लक्ष्मी जी का वास
तुलसी के पौधे को इसलिए भी आस्था के रूप से जोड़ के देखा जाता है, क्योकि इसमें माँ लक्ष्मी का वास होता है. ऐसे में इसके घर के मेन गेट में रखा जाए और इसकी सेवा की जाए तो धन की कभी भी कमी नहीं होती है और माँ लक्ष्मी जी कृपा भी सदैव बनी रहती है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में इनके इस्तेमाल करने से हो सकते हैं कंगाल!
तुलसी जी के पौधे के पास दीपक जरूर जलाएं
हिन्दू धर्म के मुताबिक मानें तो तुलसी के पौधे के पास आपको सुबह स्नान करके और शाम को दीपक जरूर जलाना चाहिए. वहीं दीपक यदि तेल की जगह घी का जलाते हैं तो ये और भी ज्यादा शुभ होता है. रोजाना ऐसा करने से हर तरह की आर्थिक समस्याएं दूर हो जाती हैं.
हिन्दू मान्यताओं के अनुसार यदि घर के मेन गेट पर तुलसी के जड़ को लटकाते हैं तो ये बेहद शुभ माना जाता है. वहीं जीवन में सकारात्मकता बरकरार रहती है और नकारात्मकता दूर हो जाती है. साथ ही किसी भी तरह की आर्थिक समस्यायों का सामना भी नहीं करना पड़ता है.