गाजियाबाद में बीटेक छात्रा की मौत के लिए जिम्मेदार आरोपी का एनकाउंटर

गाज़ियाबाद दिल्ली NCR
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Ghaziabad News: गाजियाबाद में बीटेक छात्रा की मौत के लिए जिम्मेदार आरोपी का हिसाब बराबर हो गया है। बता दें कि यूपी के गाजियाबाद (Ghaziabad) में बीटेक की छात्रा कीर्ति सिंह से मोबाइल लूटने वाले दूसरे आरोपी को भी यूपी पुलिस (UP Police) ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। देर रात हुए पुलिस एनकाउंटर (Encounter) में जितेंद्र उर्फ जीतू की मौत हो गई।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Ghaziabad: ज़िंदगी की जंग हार गई बीटेक की छात्रा..लुटेरे बने मौत की वजह

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Greater Noida के लोगों के लिए गुड न्यूज़..पढ़िए पूरी ख़बर
मसूरी थाना क्षेत्र में गंगनहर पटरी पर हुए मुठभेड़ में वो घायल हो गया था जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई। इस एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी भी हुआ घायल हुआ है। बता दें कि 27 अक्टूबर को बीटेक की छात्रा ऑटो से जा रही थी तब उससे कुछ आरोपी फोन छीनने की कोशिश किए इस दौरान छात्रा ऑटो से गिर गई थी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। अब बीटेक की छात्रा के साथ लूट करने वाला दूसरा बदमाश मुठभेड़ में मार गिराया गया है। एनकाउंटर में मारा गया आरोपी जितेंद्र ऊर्फ जीतू पर 9 मुकदमे दर्ज थे।
जानिए पूरा मामला
खबर के अनुसार 27 अक्टूबर को जब बाइक पर सवार बदमाशों ने ऑटो में बैठी बीटेक छात्रा कीर्ति सिंह से मोबाइल छीनने की कोशिश की तो कीर्ती ने इसका विरोध किया जिसके बाद बदमाशों ने उसका हाथ खींचकर उसे ऑटो से नीचे गिरा दिए जिसके बाद कीर्ति 15 मीटर तक सड़क पर घिसटती रही और कीर्ती को गंभीर चोटें आईं।
घायल होने के बाद कीर्ति को गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था उसके शरीर में दो फ्रैक्चर हुए थे जबकि सिर में भी गंभीर चोट लग गई थी। छात्रा को इलाज के बाद आईसीयू में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
इस मामले में मसूरी थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया था जबकि दूसरा फरार था। दूसरे आरोपी जीतू को पुलिस ने एनकाउंटर में अब ढेर कर दिया है।
हापुड़ की रहने वाली थी कीर्ति सिंह
मृतक कीर्ति सिंह हापुड़ शहर के पन्नापुरी इलाके की रहने वाली थी। वह गाजियाबाद के ABES इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। 27 अक्टूबर को कीर्ति कॉलेज से अपनी फ्रेंड दीक्षा के साथ ऑटो से घर लौट रही थी।
दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर हुई थी लूट
दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर मसूरी थाना क्षेत्र में डासना फ्लाईओवर के पास बाइक सवार दो बदमाश उसके पीछे पड़ गए। उन्होंने ऑटो के पास अपनी बाइक धीमी की और कीर्ति के हाथ से मोबाइल छीनने लगे। कीर्ति ने मोबाइल नहीं दिया और बदमाशों से भिड़ गई।
छीना-झपटी के दौरान बदमाशों ने छात्रा को ऑटो से बाहर खींच लिया और बदमाश मोबाइल लेकर फरार हो गए थे। घटना के बाद मसूरी थाने में काम करने वाले रविंद्र चंद्र पंत को सस्पेंड कर दिया गया था जबकि इस थाने में तैनात तीन इंस्पेक्टर को वहां से हटा दिया गया था।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi