31 October 2023 Ka Rashifal..मेष से मीन..सबसे सटीक भविष्यवाणी

Yours राशि
Spread the love

किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन,MP

आज आपका राशिफल कैसा होगा। किस राशि के जातकों को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः Karwa Chauth 2023: कब है करवा चौथ, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: नहीं मिल पा रही है मनचाही नौकरी, तो सोने से पहले करें ये काम

मेष राशि(Aries)- आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा हो सकता है, जिससे आपको खुशी होगी और आपको लोगों के नजरिए को समझना होगा। सामाजिक विषयों के प्रति आपकी रुचि जागृत हो सकती है। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मेल मुलाकात करने आ सकता है। आप कुछ महत्वपूर्ण चर्चाओं में सम्मिलित होंगे। प्रेम सहयोग की भावना आपके अंदर बनी रहेगी।

वृष राशि (Tauras)– वृषभ राशि के लोगों को आज काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है। हालांकि, आज आपको कठिन परिश्रम के बाद व्यापार अच्छा चलेगा। साथ ही आज जीवनसाथी के व्यवहार में अनुकूलता रहेगी। आपको धनार्जन के अवसरों में वृद्धि होगी। साथ ही साथ एक से अधिक प्रेम संबंध स्थापित हो सकते हैं। स्थायी संपत्ति की प्राप्ति के भी योग हैं।

मिथुन(Gemini) इस राशि के नौकरी करने वाले लोगों की बात करें तो बॉस पिछले कार्यों के रिजल्ट को देखते हुए आपको नए कामों की जिम्मेदारी सौंप सकते हैं. ग्रहों की स्थिति वित्तीय सहायता के रूप में व्यापारी वर्ग के लिए कई द्वार खोल सकती है, यदि आप लोन के लिए अप्लाई करेंगे तो संभावना है कि आपको लोन मिल जाएगा. पुरानी समस्याओं का युवाओं के जीवन में अब अंत होगा जिसके चलते वह आज से एक नई शुरुआत कर सकेंगे।

कर्क राशि(Cancer) कर्क राशि के लोग कार्य के प्रति सजगता दिखाएं तो वहीं दूसरी ओर ऑफिस में गॉसिप करने वाले लोगों से भी दूर रहें. व्यापारी वर्ग को ग्राहकों को लुभाने के लिए नये-नये तरीके अपनाने चाहिए, जो भविष्य में व्यापार को भी बढ़ाने में सहायक होंगे. समाज सेवा से जुड़े हुए युवा वर्ग पेड़ संरक्षण के लिए आज कोई महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए नजर आएंगे.

सिंह राशि (Leo) धन की आवाजाही सामान्य रहेगी। ऑफिस में आपके काम की तारीफ होगी। लंबे समय बाद माता-पिता से मुलाकात होगी। मौसमी बीमारियां आपको परेशान कर सकती हैं। अनजान व्यक्ति से गुप्त बातें साझा ना करें। विद्यार्थियों में शिक्षा से जुड़ा सामान दान करें।

कन्या राशि((Virgo)– निवेश शुभ रहेगा. मेहनत का फल प्राप्त होगा. घर-बाहर पूछ-परख रहेगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी. उच्चाधिकारी की प्रसन्नता प्राप्त होगी. पारिवारिक चिंता में वृद्धि होगी. श‍त्रुओं से सावधानी आवश्यक है.

तुला राशि (Libra) – इस राशि के लोगों को नौकरी या कारोबार के संबंध में यदि कोई सुझाव मिले तो उसे पर गौर करें. जो लोग नौकरी और व्यापार दोनों एक साथ संभाल रहे हैं उन्हें आज के दिन कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. विद्यार्थी वर्ग की बात करें तो उन्हें टीचर के बताए गए मार्गदर्शन पर चलना चाहिए नहीं तो परीक्षा के दिनों में परेशान होना पड़ सकता है. यदि आप घर के छोटे सदस्य हैं तो बड़ों की वार्तालाप में हस्तक्षेप करने से बचें अन्यथा आपको डांट पड़ सकती है. सेहत को देखते हुए हृदय रोगियों को अनावश्यक चिंता और क्रोध की स्थिति से बचना चाहिए.

वृश्चिक राशि (Scorpio) आज के दिन आपको किसी जोखिम को उठाने से बचना होगा और परिजनों की सलाह से आप आगे बढ़ेंगे। सामंजस्यता से काम लें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। यदि आपके बिजनेस में कोई काम अपने किसी साथी के ऊपर डाला, तो उसमें कोई समस्या खड़ी हो सकती हैं। परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। आपको अक्समात धन लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओं के लिए अपने सहयोगियों से बातचीत करनी होगी।

धनु राशि (Sagittarius)– धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा आज आपके जीवन में किसी पैतृक धन का आगमन हो सकता है, अपनी सेहत का ध्यान रखिए अपने शहर के प्रति कोई लापरवाही ना बरतें,नहीं तो आपको बाद में पछताना पड़ सकता है. किसी अच्छे से डॉक्टर से परामर्श लें, दवाइयां समय पर खाते रहे, आपका स्वास्थ्य जल्दी ही अच्छा हो जाएगा.

मकर राशि (Capricorn)- संयत रहें। अपनी भावनाओं को वश में रखें। धार्मिक कार्यों में व्यस्तता बढ़ सकती है। मीठे खानपान में रुचि बढ़ सकती है। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। खर्च बढ़ेंगे। मन में नकारात्मकता का प्रभाव हो सकता है। धर्म के प्रति श्रद्धाभाव रहेगा। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं। आय में कमी एवं खर्च अधिक की स्थिति हो सकती है।
कुंभ(Aquarius) कुंभ राशि के लोगों को आज स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आज आपकी सेहत में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा। इसलिए आज खानपान का ख्याल रखें और बाहर के खाने से हो सके को बिल्कुल परहेज न करें।
मीन(Pisces) आज का दिन आप किसी काम को जल्दबाजी में करने से बचें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको अपने निजी कामों में सफलता मिलेगी, लेकिन उन्हें किसी दूसरे के सामने उजागर न करें। किसी भवन, वाहन, मकान, दुकान आदि को खरीदने की कोई इच्छा थी, तो आप उस इच्छा को भी पूरा करने की पूरी कोशिश में लगे रहेंगे। भावनात्मक विषयों में आपकी रुचि रहेगी और परिवार के करीबियों से यदि कोई अनबन चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित हो, तो उसमें आप थोड़ा धैर्य रखकर ही अपनी बात कहें।
Disclaimer– इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना को महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की रहेगी।
READ: Aaj ka rashifal-dainik rashifal-Rashifal-rashifal 2023-aaj ki shubh disha-aaj ka rahu kaal-rashifal today-hindi rashifal-2023 rashifal-31 October 2023-rashifal-31 October 2023 ka rashifal-rashifal 31 October
Note: ( कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)