इंग्लैंड को हराकर न्यूजीलैंड से इस मामले में आगे निकला भारत

क्रिकेट WC खेल
Spread the love

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Ikana Stadium) में अंग्रेजों से लगान वसूलने के बाद टीम इंडिया ने विश्वकप इतिहास में एक खास उपलब्धि अपने नाम कर लिया है और अब वो सिर्फ ऑस्ट्रेलिया (Australia) से इस मामले में पीछे रह गया है।
दरअलस टीम इंडिया ने विश्वकप के 29वें मैच में इंग्लैंड को 100 रनों से हराकर विश्वकप इतिहास की अपनी 59वीं जीत दर्ज की और अब उससे आगे सिर्फ 5 बार की विश्व चैंपियन (World Champion) ऑस्ट्रेलिया है जिसने अभी तक सबसे अधिक 73 मैच जीते है। टीम इंडिया ने इस जीत बाद न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ा जिसने अभी तक 58 मैच जीते है।
ये भी पढ़ेंः 2019 की चैंपियन इंग्लैंड विश्वकप से हुई बाहर,श्रीलंका ने 8 विकेट से हराया

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः नीदरलैंड के इस खिलाड़ी के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
विश्वकप में सबसे अधिक मैच जीतने के मामले में ऑस्ट्रेलिया 73 मैच के साथ पहले जबकि टीम इंडिया 59 के साथ दूसरे नंबर पर अब आ गई है इसके अलावा न्यूजीलैंड ने 58 जीत दर्ज की है तो इंग्लैंड 50, पाकिस्तान 47 और साउथ अफ्रीका तथा वेस्टइंडीज ने 43-43 मैच जीते हैं।

इसके अलावा भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच हारने के बाद इंग्लैंड की टीम ने भी एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। दरअसल, इंग्लैंड की क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार लगातार चार मैच हारी है. इससे पहले हुए तमाम वर्ल्ड कप टूर्नामेंट्स में इंग्लैंड के साथ ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था.इसके अलावा इंग्लैंड 5 मैच हारने वाली पहली डिफेंडिंग टीम है। इससे पहले 1987 की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने 1992 के वर्ल्ड कप में चार मैच गंवाए थे।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi