कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: विश्वकप में मेजबान टीम इंडिया (Team India) से हारने के बाद 2019 की विश्वकप विजेता टीम पर अब 2025 में पाकिस्तान में होने वाले चैंपियन ट्रॉफी से बाहर होने का खतरा मडराने लगा है और एक और हार उसे चैंपियन ट्रॉफी से दूर कर देगा। 2016 के बाद साल 2025 में पाकिस्तान में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होगा। इसके लिए वर्ल्ड कप (World Cup) की टॉप सात टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करेंगी। होस्ट देश होने के नाते पाकिस्तान पहले ही क्वालीफाई कर चुका है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः World Cup 2023: इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुँचा भारत
ये भी पढ़ेंः विराट कोहली की मां को लगता है डर,रोज करती हैं फ़ोन पर बात
मौजूदा वर्ल्ड कप में गत चैंपियन इंग्लैंड प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल 10वें स्थान पर है। 2019 वर्ल्ड कप विजेता टीम इस बार अपने 6 मुकबलों में सिर्फ एक में जीत दर्ज कर पाई है। चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए इंग्लैंड को अपने आखिरी तीन मुकाबलों में दो जीतने होंगे। अफगानिस्तान भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर सकती है। वहीं, वेस्टइंडीज, आयरलैंड और जिम्बाब्वे जैसी टीमें इस टूर्नामेंट से बाहर रहेंगी।
अगर मौजूदा पॉइंट्स टेबल को आधार बनाते हुए चैंपियन ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालिफ़ाई 8 टीमों के बारे में बात करें तो पाकिस्तान की टीम मेजबान होते हुए सीधे ही टूर्नामेंट के लिए क्वालिफ़ाई कर गई है। उसके अलावा टीम इंडिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और नीदरलैंड की टीम भी चैंपियन ट्रॉफी 2025 के लिए सीधे ही क्वालिफ़ाई करती हुई नजर आ रही हैं।
गौरतलब है कि इंग्लैंड को भारतीय टीम ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में एक कम स्कोर वाले मैच में भी 100 रनों से मात देकर सेमीफाइनल का टिकट लगभग कन्फ़र्म कर लिया तो वहीं इंग्लैंड की टीम अब पूरी तरह से विश्वकप से बाहर हो गई है।