Ghaziabad: ज़िंदगी की जंग हार गई बीटेक की छात्रा..लुटेरे बने मौत की वजह

गाज़ियाबाद दिल्ली NCR
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Ghaziabad News: लुटेरों से लोहा लेने वाली बहादुर छात्रा कीर्ति सिंह जिंदगी की जंग हार गई। कीर्ती ने गाजियाबाद (Ghaziabad) के यशोदा हॉस्पिटल (Yashoda Hospital) में इलाज के 48 घंटे बाद इस दुनिया को अलविदा कह दी। ऑटो से घर लौट रही हापुड़ (Hapur) निवासी बीटेक (B.Tech) प्रथम वर्ष की छात्रा कीर्ति सिंह बदमाशों के मोबाइल छीनने के दौरान चलते ऑटो से सड़क पर गिर गई थी और उसे गंभीर चोटें आ गई थी। रविवार देर शाम इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Supertech EV1 के ‘गुनहगार’ की कुंडली देख लीजिए

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: डॉक्टर की कार ने स्कूटी सवार छात्रा की जान ले ली
इस मामले में एक आरोपी बॉबिल उर्फ बलवीर को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान बॉबिल के पैर में गोली लगी, इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया, वहीं दूसरा आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। घटना के बाद मसूरी थाना रविंद्र चंद्र पंत को सस्पेंड करने के साथ ही अब तक थाने से तैनात तीन इंस्पेक्टर हटाए जा चुके हैं।
बीटेक की छात्रा थी मृतका
आपको बता दें कि गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने बीटेक की छात्रा से मोबाइल छीनने की कोशिश की थी। छात्रा के विरोध के बाद बाइक सवार बदमाशो ने उसे चलते ऑटो से बाहर खींच लिया, जिससे छात्रा नीचे गिर गई और सिर में गंभीर चोट लग गई। उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां उसकी हालत काफी सीरियस थी।
घटना शुक्रवार शाम मसूरी थाना क्षेत्र में हुई थी। मृतका का कीर्ति सिंह हापुड़ निवासी गाजियाबाद के एबीईएस कॉलेज में बीटेक फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। शुक्रवार शाम हापुड़ जाने के लिए अपनी दोस्त के साथ ऑटो से निकली थी और जब वह डासना फ्लाईओवर के पास एनएच 9 पर पहुंचे तो बाइक सवार बदमाश उनके पीछे लग गए और कीर्ति का मोबाइल छीनने की कोशिश करने लगे।
चलती ऑटो से कीर्ति को बाहर खींचा
जब बदमाशों ने कीर्ति से मोबाइल छीनने लगे तो कीर्ती ने मोबाइल बचाने की पूरी कोशिश की। तभी बाइक सवार बदमाशों ने उसे चलते ऑटो से बाहर खींच लिया और कीर्ति सिर के बल सड़क पर जा गिरी जिससे बुरी तरह से घायल हो गई। जिसके बाद बदमाश मौके से भाग निकले। कीर्ति को उसकी सहेली अस्पताल लेकर पहुंची और कीर्ति के परिवार को घटना की जानकारी दी। सिर में गंभीर चोट के कारण कीर्ति आईसीयू में थी।
कीर्ति के भाई ने तब बताया था कि डॉक्टरों ने अगले 72 घंटे बेहद अहम बेहद अहम बताए थे। उनके मुताबिक, उनकी बहन के सिर पर कई जगह चोट लगी थी। उन्होंने कहा कि ‘हम लोगों ने पुलिस में केस दर्ज कराया है। मसूरी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।’

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi