Bike Reporting: न्यूज़ ट्रेवल शो तो आप हर रोज देखते हैं, लोगों को कार- मोटरसाइकिल पर रिपोर्टिंग करते भी देखा होगा पर शायद आप ये नहीं जानते होंगे कि आज तक कि चित्रा त्रिपाठी की तरह दोपहियों पर न्यूज़ रिपोर्टिंग (News Reporting) करने वालों के साथ कार में एक क्रू टीम भी चलती है जो एक्स्ट्रा कैमरा (Camera), माइक, खाना-पानी, इंटरनेट राउटर, मोटरसाइकिल की मरम्मत की किट वगैरह लिए होती है, जिससे रिपोर्टर को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः दर्जी से बना सिंगर, केवल 1 सुपरहिट सॉन्ग से “गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड” में दर्ज हुआ नाम
ये भी पढ़ेंः Miss World: प्रियंका चोपड़ा से लेकर मानुषी छिल्लर तक, इन विश्व सुंदरियों के पास है ये डिग्रियां
पर इस बार के मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) चुनावों में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में पहली बार ऐसा हुआ है कि 2 रिपोर्टर बिना किसी बैकअप के, बिना किसी क्रू के, अकेले निकल पड़े हैं MP के गांवों-शहरों की खाक छानने!
मयंक सक्सेना, जो कि फिल्मसिटी (Film City) की पत्रकारिता जगत के जाने-पहचाने नाम हैं और बॉलीवुड में काफी लंबे समय से सक्रिय हैं, KGF के हिंदी डायलॉग राइटर (Hindi Dialogue Writer) भी रह चुके हैं अपनी पत्रकार साथी कशिश, जो कि Molitics के लिए लंबे समय से रिपोर्टर हैं, के साथ इस रोमांचक, रिस्की और खतरनाक रिपोर्टिंग को अंजाम दे रहें हैं।
मयंक और कशिश के साथ ना कोई टीम चलती है ना कोई सपोर्ट, ये दोनों सुबह से शाम नेताओं और लोकल लोगों से बात करतें है, रात को अपनी मोटरसाइकिल से एक जगह से दूसरी जगह यात्रा करते हैं, जहां सिर छुपाने को जगह मिले वहां रुककर अगली सुबह फिर नए टास्क को पूरा करने निकल पड़ते हैं, पिछले डेढ़ हफ्ते इन दोनों के साथ कई खतरनाक और अजीब वाक़ये भी हुए हैं जो इस रिपोर्ट में देखने को भी मिलेंगे।
इनके शो Votorcycle Diaries का प्रोमो और पहला एपिसोड (नर्मदापुरम और इटारसी) Molitics के यूट्यूब चैनल पर आ चुका है जिन्हें आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकतें हैं।
https://youtu.be/8VynUh8fDaQ?si=A4GxoRFf7K9Pjdkl
जो लोग Molitics को नहीं जानते हैं उन्हें बता दें कि Molitics दिल्ली से चलने वाला न्यूज़ और सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसके युवा और प्रयोगधर्मी ओनर अनुदीप जगलान अपने इस प्लेटफार्म के ज़रिए नए टेलेंट को प्रोमोट करते रहतें हैं, हर वक़्त कुछ अनूठा लाने का प्रयास करतें हैं।