कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
भारत और इंग्लैंड के बीच विश्व कप 2023 का 29वां मैच लखनऊ में खेला जाएगा। दोपहर 2 बजे विश्वकप के 29वें मैच में लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड की टीम आमने-सामने होगी। जहां एक तरफ भारतीय टीम अपने सभी 5 मैच जीतकर पॉइंट टेबल में साउथ अफ्रीका के बाद दूसरे नंबर पर है तो वहीं बुरे दौर से गुज़र रही इंग्लैंड की टीम अपने 5 से 4 मैच हार पॉइंट टेबल में 10वें स्थान पर पहुंच गई है। आज का मुकाबला इंग्लैंड के लिए करो या मरो वाला है। क्योंकि इंग्लैंड की एक हार उसे विश्वकप से बाहर का रास्ता दिखा देगी।
विश्वकप के इतिहास ने अभी तक इंग्लैंड की भारत पर भारी रही है और 1975 से 2019 के बीच 8 मुकाबले खेले गए है जिसमें 4 में इंग्लैंड ने बाजी मारी है। वहीं टीम इंडिया को 3 मैच में जीत मिली है जबकी एक मुकाबला 2011 विश्वकप में टाई रहा है।भारतीय टीम ने विश्वकप ने आखिरी बार इंग्लैंड को 2003 में हराया था यानी न्यूजीलैंड की तरह इंग्लैंड को भी भारत 20 साल बाद हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का करने के इरादे से मैदान पर उतरेगा।
इंग्लैंड के खिलाफ भारत को विश्वकप में आखिरी जीत साल 2003 में मिली थी. इस मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 250 रनों का स्कोर खड़ा किया था. दूसरी पारी में आशीष नेहरा (23/6) की गेंदबाजी के बदौलत इंग्लैंड को 82 रनों से हराया था. भारत ने साल 1983 विश्वकप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया था. वहीं, इंग्लैंड ने विश्वकप 1987 के सेमीफाइनल में भारत को हराया था. साल 2019 विश्वकप में भारत ने ग्रुप स्टेज में अपना एकमात्र मुकाबला इंग्लैंड से 31 रनों से हारा था.
READ: World Cup Cricket-Team India-khabrimedia-Latest Sports News-Top News Cricket