अभी तक आपने डिलीवरी ब्वॉय के सामान चोरी करने, फूड को जूठा करने, सामान बदल देने या फिर डैमेज सामान पहुंचाने की ख़बरें सुनी होंगी। लेकिन इस ख़बर ने तो डिलीवरी से संबंधित कंपनियों की साख पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। आरोप के घेरे में वो कंपनी जिससे हर कोई दिन में 4-5 बार सामान ऑर्डर करता है। और ये कंपनियां लगभग सबकी ज़ुबान पर है।
बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1(Supertech Ecovillage-1) से आ रही है। जहां डिलीवरी ब्वॉय की काली करतूत सामने आई है। ख़बरी मीडिया के पास घटना से संबंधित जानकारी होने के बाद भी हम निजता का सम्मान करते हुए डिटेल शेयर नहीं कर रहे हैं। लेकिन हर पेरेंट्स को सावधान रहने की जरुरत है।
डिलीवरी ब्वॉय से सावधान!
सिक्योरिटी गार्ड, डिलीवरी ब्वॉय के आने-जाने की टाइमिंग का ध्यान रखे।
टावर गार्ड, फ्लैट में फोन करके डिलीवरी की जानकारी दे
अगर घर में कोई बड़ा मौजूद नहीं तो पेरेंट्स को फोन करके बताए
अगर बच्चे अकेले हैं तो गार्ड खुद डिलीवरी ब्वॉय के साथ उसके साथ फ्लैट तक जाए
कोशिश करें कि अपनी मौजूदगी में ही ऑनलाइन सामान मंगवाएं
बच्चों को डिलिवरी से संबंधित जानकारी दें
अगर आप घर में मौजूद नहीं हों तो बच्चों को सामान मंगवाने के लिए मना कर सकते हैं
अगर आप घर के बाहर जा रहे हैं तो सिक्योरिटी गार्ड को जानकारी दे सकते हैं।
इन छोटी-छोटी जानकारी को अपने बच्चों के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि कल को किसी अनहोनी से बचा जा सके।
कंपनियों के लिए होनी चाहिए गाइडलाइन
डिलीवरी ब्वॉय की पूरी जानकारी रखें
डिलीवरी ब्वॉय को ग्राहकों की सुरक्षा को लेकर सख्त हिदायत दे
ऐसे किसी भी डिलीवरी ब्वॉय, जिस पर थोड़ा सा भी संदेह हो, नौकरी ना दें
किसी के रेफेरेंस पर नौकरी बिल्कुल भी ना दें
जांच पड़ताल के बाद ही उसे नौकरी पर रखें।
कंपनी के पास भी ऑनलाइन वेरिफिकेशन की जानकारी हो
कंपनी को ये चाहिए कि सामान डिलीवरी करने के बाद डिलीवरी ब्वॉय कहां गया या फिर कितनी देर तक रूका रहा..इसकी भी खोज़ ख़बर लेनी ज़रूरी है।
अगर इन गाइडलाइंस को ग्राहक और कंपनी दोनों ही फौलो करेंगे तो इस तरह की घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी