हरिद्वार की गंगा में एक बूंद भी पानी नहीं..जानिए क्यों?

उत्तराखंड
Spread the love

Haridwar News: हरिद्वार की गंगा में इन दिनों बिना पानी के ही लोगों को डुबकी लगाना पड़ रहा है। हरकी पैड़ी और आसपास के गंगा घाटों पर इन दिनों गंगा जल की काफी कमी हो गई है। बता दें कि गंगनहर को साफ-सफाई के लिए अगले 20 दिनों तक बंद कर दिया गया है। विजयदशमी (Vijayadashami) की रात से बंद हुई गंगनहर (Ganganahar) के कारण हरकी पैड़ी (Harki Paadi) और आसपास के गंगा घाट जल विहीन हो गए। स्नान के लायक जल न होने से श्रद्धालुओं को मायूस होकर लौटना पड़ा। हालांकि दोपहर बाद गंगासभा की ओर से सिंचाई विभाग (Irrigation Department) से बातचीत की गई। जिसके बाद यूपी सिंचाई विभाग ने थोड़ा बहुत पानी छोड़ा, लेकिन यह डुबकी लगाने लायक नहीं था।
ये भी पढ़ेंः Noida में गंगाजल की सप्लाई बंद..यहां से मंगवायें टैंकर


ये भी पढ़ेंः दिवाली पर घर जाने वालों के लिए योगी सरकार का बड़ा तोहफ़ा
उत्तर प्रदेश प्रदेश सिंचाई विभाग की ओर से हर साल इसी समय गंगनहर को साफ सफाई और मरम्मत के लिए बंद किया जाता है। मंगलवार की देर रात को भीमगोड़ा बैराज से गंगनहर में पानी बंद कर दिया गया था, जिसके बाद बुधवार को हरकी पैड़ी सहित सभी गंगा घाटों पर स्नान लायक पानी नहीं रहा। गंगनहर बंद होने के कारण हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं को स्नान और कर्मकांड करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। डामकोठी से आगे ज्वालापुर तक गंगनहर पर बने अनेक घाट पूरी तरह जलविहीन रहे। वहीं गंगा में पैसे सहित विभिन्न सामान ढूंढने के लिए देर रात से ही लोग जुट गए थे।

उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीओ अनिल कुमार निमेष ने बताया कि साफ सफाई और मरम्मत के लिए गंगनहर की 20 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। सफाई और तटबंधों की मरम्मत के लिए यह हर साल यह काम किया जाता है। जेई हरीश कुमार ने बताया कि नहर बंदी के दौरान 50 क्यूसिक पानी हरकी पैड़ी पर छोड़े जाने का अनुबंध है। पानी को हरकी पैड़ी पर छोड़ा जा रहा है, ताकि यात्री और श्रद्धालु कर्मकांड और स्नान कर सके। इधर श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि अधिकारियों से पहले ही बातचीत हुई थी। शाम गंगा आरती से पहले हरकी पैड़ी पर जल आने का आश्वासन मिला था। दोपहर बाद जल आना शुरू हो गया था।
रात से दोपहर तक नहीं था जल
मंगलवार की रात 10 बजे हरकी पैड़ी पर पूरी तरह पानी नहीं था। दोपहर दो बजे तक यही स्थिति बनी रही। करीब 16 घंटे हरकी पैड़ी पर जल नहीं रहा। दो बजे के बाद लोगों ने ब्रह्मकुंड में स्नान भी किया।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi