ग्रॉसरी की दुनिया में E-Store India का परचम

बिजनेस
Spread the love

ऑनलाइन शॉपिंग की दुनिया में E-store India जाना पहचाना नाम बन चुका है। कंपनी ने 2017 में अपना पहला ग्रॉसरी स्टोर नोएडा के सेक्टर 116 में खोला था। लेकिन आज पूरे भारत में इनके 700 से ज्यादा स्टोर हैं जो सफलतापूर्वक अपना बिजनेस कर रहे है।  2014 में रजिस्टर्ड हुई कंपनी E-store India ने 2017 से काम करना शुरू कर दिया था। E-store India में तकरीबन सारे ब्रांडेड सामान मौजूद हैं।

इलेक्ट्रानिक्स, आटा-दाल, चावल, आयुर्वेदिक दवाएं, चीनी, कपड़े के सामान यहां सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। मतलब आम इंसान की जरुरत का हर सामान यहां मौजूद है। सबसे खास बात ये कि कंपनी की तरफ से ग्राहकों के लिए 4% डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इसके अलावा अलग- अलग सामान पर अलग डिस्काउंट भी है। जिसकी वजह से बड़ी तादाद में ग्राहक घर बैठे E-store India से ऑनलाइन शॉपिंग भी कर रहे हैं।  

ये भी पढ़ेंबाजार में HARPIC-VIM BAR को टक्कर देगी OKTaA

E-store सिर्फ सामान ही नहीं बेच रही है बल्कि सोशल वर्क यानि समाज सेवा में भी अहम भूमिका अदा कर रही है। कंपनी कई आयुर्वेदिक कंपनियों के साथ मिलकर फ्री हेल्थ कैंप भी लगा रही है। यहां प्रशिक्षित डॉक्टरों की टीम लोगों का इलाज करती है। यही नहीं E-store India ने सैंकड़ों लोगों को रोजगार भी दिया है।  

E-Store India ने रियल स्टेट में भी अपने कदम बढ़ाए हैं। और NCR की बेहतरीन लोकेशन पर अपना पहला मॉल Jai Bharat Mall बनवाया है जहां जरूरत का हर सामान सस्ते दामों पर उपलब्ध है। साथ ही लोगों के फन के लिए भी यहां कई चीजे उपलब्ध है। Jai Bharat Mall की सफलता के बाद कंपनी अगले 5-7 सालों में भारत में ऐसे 50 से ज्यादा सेंट्रलाइज्ड मार्केटप्लेस लाने की तैयारी कर चुकी है।

READ: E-store India, Khabrimedia, Latest Business News, Latest Business Update

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *