अंधाधुंध फ़ायरिंग से दहल उठा अमेरिका..हमलावर ने 22 की जान क्यों ली?

Trending इंटरनेशनल
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
America:
संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) से हैरान कर देने वाली ख़बर सामने आ रही है। जहां अमेरिका के लेविस्टन में गोलीबारी की घटना हुई, जिसमें कम से कम 22 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। इस घटना में करीब 60 लोग घायल हो गए हैं। घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्रोस्कोगिन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने राइफल (Rifle) पकड़े हुए संदिग्ध की दो तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट की हैं। यह भी कहा है कि इस घटना को कई अपराधियों ने अंजाम दिया है। संदिग्धों की पहचान करने में आम लोगों से भी मदद मांगी जा रही है।
ये भी पढ़ेंः Gaza Strip: क्या है गाजा पट्टी, इजराइल-हमास युद्ध की बड़ी वजह क्या है?

Pic Social Media

ये भी पढे़ंः Air India दे रहा है सस्ते में यूरोप घूमने का मौका
लेविस्टन में सेंट्रल मेन मेडिकल सेंटर ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि बड़े पैमाने पर लोग मारे गए हैं। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, कई स्थानों पर शूटर की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने कहा लोगों से कहा, “कृपया इमरजेंसी वाहनों को अस्पताल तक पहुंचने की अनुमति देने के लिए सड़कों से दूर रहें।” लेविस्टन एंड्रोस्कोगिन काउंटी का हिस्सा है। पोर्टलैंड से लगभग 56 किमी उत्तर में स्थित है।

स्थानीय पुलिस ने इसे सक्रिय शूटर बताया है। संदिग्ध के साथ-साथ उसकी कार की तस्वीरें भी पुलिस ने जारी कर दी हैं। जारी की गई तस्वीरों में संदिग्ध लंबी बाजू की शर्ट और जींस पहने हुए और फायरिंग की स्थिति में राइफल पकड़े हुए दिखाई दे रहा है। उसने दाढ़ी भी रखी है।
मेन स्टेट पुलिस ने एक्स पर कहा, “लेविस्टन में एक सक्रिय शूटर है। हम लोगों से जगह-जगह आश्रय लेने के लिए कह रहे हैं। कृपया दरवाजे बंद करके अपने घर के अंदर ही रहें। जांच एजेंसी कई स्थानों पर जांच कर रही है। यदि आप कोई संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति देखते हैं तो कृपया 911 पर कॉल करें।

शूटिंग ट्रेनर ही निकला शूटर

अमेरिकी पुलिस के अनुसार, गोलीबारी करने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार है और वो शूटिंग में ही ट्रेनिंग देता था।  शूटर का नाम रॉबर्ट कार्ड बताया गया है। बता दें कि घटना की जानकारी राष्ट्रपति जो बाइडन को दे दी गई है।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi