Noida एक्सटेंशन, दिल्ली-NCR के फ्लैट खरीदारों की पहली पसंद

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: जहां पर विकास की रफ्तार तेज होती है और लोगों को जरूरत की सारी सुविधाएं आस पास ही उपलब्ध होती हैं, वहीं पर रहना लोग ज्यादा ही पसन्द करते हैं। काफी समय से दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में नोएडा एक्सटेंशन (Noida Extension) का विकास सबसे तेजी गति से हो रहा है। नामी बिल्डरों के द्वारा एक से बढ़कर एक सुंदर व गगनचुंबी इमारतें बनाई जा रही हैं। न सिर्फ बड़ी-बड़ी इमारतें बल्कि नोएडा एक्सटेंशन क्षेत्र में भी सुविधाओं की भरमार है। ऐसे में दिल्ली NCR में आशियाने की तलाश करने वाले लोगों की पहली पसंद दिल्ली-एनसीआर में नोएडा एक्सटेंशन बन गया है।
ये भी पढ़ेंः योगी सरकार का दिवाली गिफ्ट..17 लाख चालान माफ़ होंगे

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Noida-Greater Noida के गुंडे-बदमाशों की अब खैर नहीं…
30 से 35 मंजिल तक की इमारतें बनी आकर्षक का केंद्र
नोएडा एक्सटेंशन को बसाने की शुरुआत आज से करीब पंद्रह साल पहले ही हो चुकी थी। अब यह बस कर पूरी तरह से तैयार हो गया है। 150 से अधिक बिल्डरों के द्वारा अपने-अपने प्रोजेक्ट खड़े कर दिए गए हैं। तीस से 35 मंजिल तक की इमारतों को आकर्षक बनाया गया है। जो दूर से देखने पर ही सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लेती हैं।
लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए बिल्डरों के द्वारा फ्लैट के साथ ही विला भी बनाए गए हैं। लोगों ने अपनी-अपनी पसंद की सोसायटी में फ्लैट या विला की बुकिंग कई साल पहले ही करा दी थी। ज्यादातर बिल्डरों के प्रोजेक्ट अब बनकर पूरी तरह से तैयार हो गए हैं। जहां पर लगभग दो लाख से अधिक लोग रह रहे हैं।

नोएडा एक्सटेंशन की खास बात है कि यह नोएडा, ग्रेटर नोएडा (Greater Noida), दिल्ली (Delhi), गाजियाबाद, गुडगांव व अन्य स्थान पर नौकरी करने वाले लोगों के लिए सेंटर प्वाइंट है। साथ ही मॉल, रेस्टोरेंट, पार्क, चौड़ी सड़क, स्टेडियम, ग्रीन बेल्ट, शापिंग सेंटर सहित अन्य सुविधाओं से भरा हुआ है। नोएडा एक्सटेंशन के आस-पास की नामी स्कूल, अस्पताल व अन्य सुविधाएं भी मिल जाती है। ऐसे में ज्यादातर लोगों की पहली पसंद नोएडा एक्सटेंशन की विभिन्न सोसायटी बन रही है। कई और बिल्डरों ने भी अपने प्रोजेक्ट को लगभग तैयार कर दिया है। साथ ही कुछ मॉल व रेस्टोरेंट और खुलने वाले हैं। ऐसे में आने वाले समय में यहां रहने वालों की मांग में और इजाफा होने की उम्मीद है।
अच्छी कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध
लोग ऐसे स्थान पर रहना कुछ ज्यादा ही पसंद होता है जहां पर कनेक्टिविटी अच्छी हो। साथ ही पार्क, अस्पताल, माल, चौड़ी सड़क, हरियाली, बाजार सहित अन्य सुविधाएं मिलती हो। इन सभी कटेगरी पर नोएडा एक्सटेंशन पूरी तरह से खरा उतरता है। बड़ी संख्या में लोग दिल्ली, फरीदाबाद, गाजियाबाद, नोएडा सहित अन्य स्थानों पर नौकरी करते हैं। इन स्थानों पर जाने के लिए लोगों को सड़कों की अच्छी सुविधा मिल जाती है। इस कारण लोगों के द्वारा नोएडा एक्सटेंशन में फ्लैट लेकर रहना अधिक पसंद करते हैं।
स्कूल व कॉलेजों की मिलती है सुविधा
नोएडा एक्सटेंशन के महज कुछ किलोमीटर के दायरे में पचास से अधिक स्कूल व छह विश्वविद्यालय हैं। स्कूल व कालेजों की अच्छी संख्या होने के कारण लोगों को बच्चों का प्रवेश कराने के लिए परेशान नहीं होना पड़ता है। छात्रों को आसानी से प्रवेश मिल जाता है। शिक्षा की अच्छी सुविधा होने के कारण भी लोगों के द्वारा नोएडा एक्सटेंशन में अपना आशियाना बनाने को प्राथमिकता दी जाती है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi