कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला जब टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसकी नज़र 2023 विश्वकप के सेमीफाइनल (Semifinal) में प्रवेश करने की टिकट पर होगी। क्योंकि टीम इंडिया अपने शुरुआती 4 मैच जीतकर अपने इरादे विरोधियों को बता दिए हैं।
विश्वकप (World Cup) में अभी तक सभी 10 टीमों ने अपने 4-4 मैच खेल लिए हैं जिसमे न्यूजीलैंड (New Zealand) और टीम इंडिया (Team India) ने अपने सभी मैच जीतकर टॉप 1 और 2 में बनी हुई है, न्यूजीलैंड की टीम के रन रेट टीम इंडिया से ज्यादा है जिसकी वजह से वो पहले स्थान पर है। लेकिन आज भारतीय टीम न्यूजीलैंड को हराकर टॉप पर पहुँच जाएगी।
ये भी पढ़ेंः विश्वकप में उलटफेर.. टीम इंडिया पर भी ख़तरा?
ये भी पढ़ेंः ICC वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा की लंबी छलांग
भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमें जिस अंदाज में खेल रही है, वो लाजवाब है। कोई अन्य टीम इनके मुकाबले कहीं भी ठहरती हुई दिखाई नहीं दे रही है। ऐसे में जब यह दोनों ही टीमें आमने-सामने होगी तो यह इस वर्ल्ड कप का अब तक का सबसे कड़ा मुकाबला साबित होता नजर आएगा। पिछले 20 सालों में टीम इंडिया किसी भी आईसीसी इवेंट में न्यूजीलैंड को शिकस्त नहीं दे पाई है। यह आंकड़ा इस मुकाबले को और हवा देता नजर आ रहा है।
न्यूजीलैंड और मेजबान भारत के बाद तीसरे नंबर पर है साउथ अफ्रीका की टीम जो अपने 4 में से 3 मैच जीतकर पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है,चौथे स्थान पर 4 में से 2 मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया है जिसकी लड़ाई पाकिस्तान से चल रही है क्योंकि पाकिस्तान भी 4 में से 2 मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया के बिल्कुल करीब 5वें स्थान पर है।
हालांकि इसबार 2019 की विश्वकप विजेता इंग्लैंड की बुरे दौर से गुज़र रही है और अभी तक 4 मैच में केवल 1 जीत के साथ पॉइंट टेबल में काफी नीचे 8वें स्थान पर है जिसका सेमीफाइनल अब प्रवेश करना काफी मुश्किल लग रहा है।
अभी तक ये विश्वकप जिस हिसाब से चल रहा है उसको देखकर ये बिल्कुल साफ हो गया है कि सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए इसबार 5 से 6 मैच भी जीतकर सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा और इस हिसाब से टीम इंडिया अगर आज न्यूजीलैंड को मात देने में कामयाब होती है तो उसका सेमीफाइनल का टिकट भी कंफर्म हो जाएगा।
भारत ने अभी तक अपने शुरुआती 4 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट, अफगानिस्तान को 8 विकेट, पाकिस्तान को 7 विकेट और बांग्लादेश को भी 7 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है और टीम का रन रेत भी काफी बढ़िया है। आज होने वाले न्यूजीलैंड के मैच के बाद भारत के 4 मैच और बचेंगे जिसमे 2 मैच श्रीलंका और नीदरलैंड की टीम से भी है जो पॉइंट टेबल में काफी नीचे है ऐसे में अब टीम इंडिया का सेमीफाइनल का टिकट बिल्कुल कंफर्म हो गया है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi