Jyoti Shinde,Editor
गोवा, 19 अक्टूबर 2023: अब गोवा के बच्चे भी पढ़ाई-लिखाई में पहले से ज्यादा स्मार्ट बनेंगे। गुजरात- उत्तराखंड के बाद गोवा विद्या समीक्षा केंद्र(VSK) को अपनाने वाला देश का तीसरा राज्य बन गया है। गोवा के मुख्यमंत्री डॉक्टर प्रमोद सावंत(Dr Pramod Sawant) ने आधिकारिक तौर पर राज्य में विद्या समीक्षा केंद्र की शुरुआत कर दी है। आपको बता दें विद्या समीक्षा केंद्र SwiftChat द्वारा संचालित AI प्लेटफॉर्म है जिसे ConveGenius ने विकसित किया है।
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन पर आधारित विद्या समीक्षा केंद्र.. नई शिक्षा नीति 2020 और निपुण भारत की परिकल्पना पर आधारित है, जो सभी स्कूलों के लिए प्रौद्योगिकी और डेटा- एनेबल्ड शिक्षा में सहायता करेगा।
उद्घाटन के खास मौके पर गोवा सरकार के आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, संचार और पर्यटन मंत्री श्री रोहन खौंटे, बिचोलिम के विधायक और गोवा इन्फोटेक कॉरपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. चंद्रकांत शेट्टी, और शिक्षा सचिव, श्री प्रसाद लोलायकर, मौजूद थे।
उन्नत शिक्षा की ओर बढ़ते कदम
उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री डॉक्टर प्रमोद सांवत ने कहा कि-विद्या समीक्षा केंद्र से हमारे बच्चों की सफलता के नए आयाम लिखे जाएंगे। विद्या समीक्षा केंद्र की वजह से 3S वचन जिसमें संपूर्ण छात्र, समर्थ शिक्षक और सशक्त प्रशासन हासिल होंगे। राज्य में विद्या समीक्षा केंद्र उन्नत शिक्षा के साथ बच्चों और शिक्षकों को एक बेहतर तकनीक प्रदान करेगा जो छात्रों और शिक्षकों दोनों के लिए ज़रूरी है।
डॉक्टर प्रमोद सावंत ने कहा कि हमारे इस कदम से राज्य के एजुकेशन सिस्टम में एक बड़ा बदलाव आएगा..जिसमें स्कूल रियल डेटा और फीडबैक लूप्स का इस्तेमाल करेंगे। VSK 6A फ्रेमवर्क पर काम करेंगे, जिसमें Attendance, Assessments, Adaptive Learning, Administration, Accreditation और AI nudges शामिल हैं। इसकी मदद से गोवा, शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। डॉक्टर सावंत ने कहा कि VSK और स्विफ्टचैट BOT की मदद से गोवा विद्या समीक्षा केंद्र को विद्या सुधार केंद्र में बदला जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉक्टर प्रमोद सावंत ने विद्या समीक्षा केंद्र का जायजा लिया..रियल टाइम मॉनिटरिंग देखी और VSK की एक-एक खूबियों को बारीकी से जाना। इस दौरान मुख्यमंत्री को विद्या समीक्षा केंद्र से संबंधित एक मल्टीमीडिया प्रजेंटेशन भी दिखाई गई।
टेक्नोलॉजी से संवरता भविष्य
आपको बता दें Conveginus द्वारा बनाया गए VSK टूलकिट में कई तरह के AI चैटबॉट हैं जो डिजिटल बडी(Digital Buddy) की तरह काम करेंगे। ये डिजिटल बडी, बच्चों को गाइड करेंगे, शिक्षकों की मदद करेंगे और स्कूल प्रशासन को डेटा मुहैया करवाएंगे।
Conveginus ग्रुप के फाउंडर जयराज भट्टाचार्या ने विद्या समीक्षा केंद्र को नए भारत के शिक्षा क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी क्रांति बताया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से विकसित मॉडल को अन्य राज्यों से भी अपनाने की अपील की।
Conveginus ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट विप्रव चौधरी ने कहा कि Conveginus और विद्या समीक्षा केंद्र का साथ ये दिखाता है कि आने वाले समय में शिक्षा के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का योगदान बढ़ता रहेगा। शिक्षा में AI टेक्नोलॉजी से बच्चों को सीखने का नया अनुभव मिलेगा। EdTech देश के हर बच्चे तक पहुंचे.. Conveginus-विद्या समीक्षा का यही लक्ष्य है।
विद्या समीक्षा केंद्र राज्य के हर जिले के लिए डैशबोर्ड और रिपोर्ट तैयार करेगा..जिसमें हर ब्लॉक के स्कूल शामिल होंगे। रियल टाइम डेटा की मदद से छात्रों के विकास, शिक्षकों की ट्रेनिंग और स्कूलों के परफॉर्मेंस के बारे में जानकारी मिलती रहेगी। शिक्षक अपने पढ़ाने के तरीके में रियल टाइम फीडबैक से परिवर्तन कर सकते हैं जिससे टीचर क्लास के हर एक बच्चे पर पूरा ध्यान दे सकेंगे। गोवा में विद्या समीक्षा केंद्र की शुरुआत एक ऐसा कदम है जिससे आने वाली पीढ़ी को नई तरह की शिक्षा व्यवस्था का अनुभव होगा।
क्या है ConveGenuis ?
ConveGenuis एक AI फर्स्ट EdTech संस्था है जिसका लक्ष्य डेटा सिस्टम को बेहतर करना है। हमारा मिशन है Simple, Sustainable और Scalable टेक्नालॉजी को बढ़ावा देना है जिससे देश के 20 करोड़ छात्रों को फायदा हो।
माइकल एंड सुज़ैन डेल फाउंडेशन (MSDF) और हेरिटास कैपिटल जैसे प्रभावशाली निवेशकों के साथ की बदौलत कॉन्वेजीनियस पहले से ही भारत के 20 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ साझेदारी के माध्यम से 10 करोड़ से ज्यादा छात्रों के जीवन में बदलाव ला रहा है।