नोएडा में गार्डन गैलेरिया में जिस युवक को बाउंसरों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया उसके पीछे का सच सुनकर आप भी चौंक जाएंगे।
दरअसल पब से बाहर आकर बृजेश राय कुछ फोटोग्राफ्स लेने लगे। जिस पर पब के बाउंसरों ने एतराज जताया। मामूली विवाद ने लड़ाई का रूप ले लिया। पब के बाउंसर्स ब्रजेश राय पर एक साथ टूट पड़े। उन पर लात-घूंसों की बारिश कर दी। ब्रजेश राय को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। और इस तरह एक हंसता-खेलता परिवार पूरी तरह से बिखर गया।
ये भी पढ़ें- नोएडा एक्सटेंशन में इस साल से दौड़ेगी मेट्रो
ब्रजेश की 3 साल की बेटी और 5 साल का बेटा है। ब्रजेश की पत्नी नोएडा के एक प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं।
उस रात का सच जानकर चौंक जाएंगे
नोएडा सेक्टर 39 स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल (Garden Galleria Mall) में ब्रजेश राय अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने पहुंचे थे। पार्टी के दौरान ब्रजेश की पब के कर्मचारियों के साथ कहासुनी हो गई। मूलरूप से बिहार के छपरा निवासी ब्रजेश राय सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसले एस्टेट में रहते थे। ब्रजेश सेक्टर-80 के जेएलएन फेनिक्स कंपनी में परचेज मैनेजर थे।
हालांकि पुलिस ने कड़ा एक्शन लेते हुए ब्रजेश राय की हत्या के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने अब तक कुल 9 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। जिनमें से 8 नामजद हैं और एक अज्ञात। घटना के महज 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने सात को गिरफ्तार कर लिया और दो की तलाश में अब भी जुटी हुई है। डीएम के आदेश पर LOST LEMON बार को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही बार का लाइसेंस सस्पेंड किया गया है।
नोएडा के पब में नहीं होंगे बाउंसर
नोएडा के पब, होटल व रेस्टोरेंट में बाउंसर द्वारा युवक की पीट-पीटकर हत्या के बाद आबकारी विभाग एक्शन मोड में आ गया है.। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कलेक्ट्रेट में होटल और रेस्टोरेंट संचालकों के साथ बैठक की गई। इस दौरान फैसला लिया गया है कि अब किसी होटल या पब में बाउंसर नहीं रखे जाएंगे। आबकारी आयुक्त ने इससे संबंधित आदेश भी जारी कर दिए हैं।
READ: Noida pub murder, Brijesh rai, lost lemon, khabrimedia, latest breaking news, latest noida news