कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
Happy Birthday Hardik: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत अफगानिस्तान से पहले दर्शकों के बीच 30 साल हार्दिक पंड्या ने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। अपने मस्त मौला अंदाज और विस्फोटक बल्लेबाज़ी के प्रसिद्ध हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का जन्म 11 अक्टूबर 1993 को गुजरात में हुआ था। हार्दिक विश्वकप (world Cup) में टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ी में से एक है। यही कारण है कि हार्दिक पंड्या का जन्मदिन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मैच शुरू होने से पहले उनके जन्मदिन को खास बनाने के लिए गौतम गंभीर की मौजूदगी में बीच मैदान में बर्थड़े केक काटा गया।
ये भी पढे़ंः Worldcup 2023: न्यूजीलैंड की लगातार दूसरी जीत,नीदरलैंड को दी मात
ये भी पढ़ेंः Worldcup 2023 में धमाल..टीम इंडिया के शेरों ने कर दिया कमाल
जन्मदिन के खास मौके पर स्टेडियम में केक काटने के बाद हार्दिक पंड्या ने कहा, ‘टीम में सभी को पता हैं कि आज मेरा जन्मदिन है, मुझे सुबह और कल रात सोने से पहले बहुत सारी शुभकामनाएं मिलीं है।
हार्दिक पंड्या ने अपने 6 साल के सफ़र में काफी नाम कमाया है और उन्होंने ने 84 वनडे मैच में 1769 रन 82 विकेट लिए है जबकि टी-20 में 92 मैचों में 1348 रन बनाए हैं और 73 विकेट लिए हैं। हार्दिक पंड्या से सभी खेल प्रेमी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि वो 2011 में युवराज सिंह के तरह ऑल राउंडर प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को 2023 विश्वकप का खिताब दिलाये।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi