नारियल तोड़ने के कमाल के Trics देख लीजिए

Life Style
Spread the love

नीलम सिंह चौहान, खबरीमीडिया

Tips To Open Coconut: नारियल (Coconut) का सेवन शरीर के लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक माना जाता है. इसके पानी के साथ इसके फल को भी आप खा सकते हैं. इसमें सही मात्रा में पोटैशियम, सोडियम सहित कई मिनरल्स भी पाए जाते हैं. जो गर्मी में आपके बॉडी को हाइड्रेट रखने में मदद करते हैं. यहीं नहीं, सूखे नारियल का इस्तेमाल खाने को और भी ज्यादा स्वादिष्ट बनाने के लिए भी किया जाता है. ऐसे में यदि आप बाजार से तजा नारियल घर लेकर आये हैं और उसे तोड़ नहीं पा रहे हैं, तो ऐसे में आज हम आपको कुछ आसान से टिप्स के बारे में बताएंगें. जानिए इनके आसान से तरीकों के बारे में:

ओवन का कर सकते हैं इस्तेमाल: आप अपने घर में रखे हुए ओवन से नारियल को बहुत ही आसानी के साथ तोड़ सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको नारियल के ऊपरी छिलकों को सही से छील लेना होगा. इसके बाद ओवन को 40 डिग्री तक प्रीहीट करें. फिर नारियल को एक मिनट के लिए ओवन पर रख दें और ओवन से नारियल को सावधानी से बाहर निकाल लें. जैसे ही ये ठंडा हो जाए तो किसी हथोड़ी से चारों और ठोकें, आपका नारियल आसानी से टूट जाए.

यह भी पढ़ें: मोबाइल का करते हैं ज्यादा इस्तेमाल तो जा सकती है रोशनी, करें ये उपाय

फ्रीजर का करें यूज़
नारियल को सिंपल और आसान तरीके से तोड़ने के लिए आप पहले नारियल के छिलके को उतार लें और इसे रात भर के लिए फ्रीजर में रखा हुआ छोड़ दें. सुबह देख्नेगें तो आपका नारियल फ्रीज हो चुका होगा, अब हल्के-हल्के हाथों से हथौड़े से मारें. आप देखेंगें कि आपका नारियल आसानी से टूट रहा है. इस तरह से आप इसके पानी को अलग कर लें और निकाल लें.

गैस स्टोव का करें यूज़
सबसे आसान तरह ये है कि गैस स्टोव इसके इस्तेमाल से आप मिनटों में नारियल को तोड़ सकते हैं. इसके लिए नारियल को छील के बर्नर में रखें, फिर गैस ऑन करें और 2 मिनट के लिए इसे सिकने दें. कुछ देर नारियल घुमाते रहें. अब आप इसे फर्श पर पटक दें. आसानी से आपके नारियल निकल जाएंगें.

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi