Delhi से चलेगी स्पेशल ट्रेन, गाजियाबाद में रुकेगी नई दिल्ली-वाराणसी स्पेशल

गाज़ियाबाद दिल्ली NCR
Spread the love

नीलम सिंह चौहान, खबरीमीडिया

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रख के रेलवे ने नई दिल्ली स्टेशन से लेकर फिरोजपुर कैंट (ferozepur cantt) के लिए स्पेशल रेलवेगाड़ी चलाने का फैसला लिया है. रेलगाड़ी बरास्ता फरीदकोट, बठिंडा, मानसा, बुढलाडा, जैतो, बरेटा, जाखल, जींद, पानीपत, समालखा व भोड़वाल माजरी चलेगी.

रेलगाड़ी नंबर 04662 फिरोजपुर – नई दिल्ली स्पेशल 27 अक्टूबर को दोपहर 1 बजकर 25 मिनट बजे चलकर उसी दिन रात के 11:15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वहीं, वापस दिशा में 04661 नई दिल्ली – फिरोजपुर कैंट स्पेशल 28 अक्टूबर को शाम 4:55 बजे चलकर अगले दिन सुबह के चार बजे फिरोजपुर कैंट पहुंचेगी. ये रेलगाड़ी शयनयान व सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली होगी. इसके आलावा फिरोजपुर के लिए एक रेलगाड़ी पुरानी दिल्ली स्टेशन से चलेगी. रेलगाड़ी नंबर 02402 फिरोजपुर-दिल्ली जंक्शन स्पेशल 31 अक्टूबर को दोपहर 1 बजकर 25 मिनट चलकर उसी दिन रात के 11:15 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी.

इसके बाद वापस आने के रास्ते में 02401 दिल्ली जंक्शन- फिरोजपुर कैंट स्पेशल एक नवंबर को सुबह के 4:45 बजे चलकर उसी दिन दोपहर 3:45 बजे फिरोजपुर कैंट जाएगी. इन दोनों ही रेलगाड़ी मार्ग में कोट कपूरा जंक्शन, फरीदकोट, गंगसर जैतो, पानीपत, जीं, जाखल, समालखा, भोड़वाली माजरी स्टेशन पर दोनों दिशा में रुकेगी. वहीं, एक अन्य रेलगाड़ी संख्या 04674 फिरोजपुर-दिल्ली जंक्शन 27 अक्टूबर को देर रात 11:30 बजे चेलगी.

वापस आने के दिशा में 04673 दिल्ली जंक्शन से फिरोजपुर के लिए 28 अक्टूबर को ये रेलगाड़ी दोपहर के बाद 3:30 बजे चलेगी और नेक्स्ट डे सुबह 3 बजे फिरोजपुर कैंट पहुंचेगी. रास्ते में ये रेलगाड़ी फरीदकोट, गंगसर, कोट कपूरा, रामपुरा फूल, नाभा, बरनाला, राजपुरा, अम्बाला कैंट, करनाल, पानीपत जंक्शन, समालखा और भोड़वाल माजरी स्टेशन पर दोनों दिशाओं में रुकेगी. इसके आलावा फिरोजपुर- नई दिल्ली के बीच रेलगाड़ी संख्या 04650/04649 चलेगी.

यह भी पढ़ें: Delhi-NCR वाले दें ध्यान नहीं तो कटेगा 10 हजार का चालान

गाजियाबाद (Gaziabad) में रुकेगी नई दिल्ली (New Delhi) – वाराणसी (Varanasi) स्पेशल ट्रेन
6 से लेकर के 30 नवंबर तक महीने के हर सोमवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को नई दिल्ली से वाराणसी तक नई दिल्ली – वाराणसी आरक्षित स्पेशल ट्रेन 04049 का संचालन होगा. नार्दर्न रेलवे के सीपीआर दीपक कुमार का ये कहना है कि दीवाली और छठ के फेस्टिवल को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन का संचालन कराने का फैसला लिया है. ये ट्रेन नई दिल्ली से शाम 7:20 बजे चलकर अगले दिन 9::45 बजे वाराणसी पहुंचेगी. इसके बाद ये ट्रेन दिल्ली के बाद गाजियाबाद, लखनऊ, प्रतापगढ़ में ठहरेगी.

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi