नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
यूपी सरकार ने शुक्रवार देर शाम 1 IAS और 8 PCS अफ़सरों का तबादला कर दिया। IAS कुमार प्रशांत ( Kumar Prashant) को निदेशक समाज कल्याण बनाया गया। तबादलों की लिस्ट इस प्रकार है..
ये भी पढ़ें: बनना चाहते हैं डॉक्टर, तो जानिए सबसे छोटा और आसान कोर्स कौन सा है
PCS ऑफिसर नितेश कुमार सिंह-SDM FR सीतापुर
आवेश खान- अपर नगर आयुक्त कानपुर
गिरीश द्विवेदी-सहायक निदेशक स्थानीय निकाय लखनऊ
प्रबुद्ध सिंह-सिटी मजिस्ट्रेट मऊ
राम भरत तिवारी-एडिशनल कमिश्नर गोरखपुर
राम दुलारे पांडे- ACEO गीडा
गिरीश द्विवेदी-एसडीएम गोरखपुर का ट्रांसफर
पूजा यादव- डिप्टी CEO आयुष्मान भारत के पद पर भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि शासन स्तर पर लगातार सचिव स्तर से लेकर डीएम और तहसीलदार स्तर के अधिकारियों के कार्यों पर निगरानी रखी जा रही है. समीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को ही फील्ड में नियुक्त किया जा रहा है. आने वाले दिनों में और भी कई अधिकारियों के तबादलने होने हैं. दरअसल योगी सरकार लंबे समय से एक ही जगह जमे पुलिस अफसरों और सिविल सेवकों की तैनाती को लेकर समीक्षा कर रही है. बताया जा रहा है कि तीन साल से अधिक एक ही जगह तैनात पुलिसकर्मियों को लेकर भी यूपी सरकार ने समिति गठित कर दी है, जो ऐसे पुलिसकर्मियों को चिन्हित करेगी. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले कई अफसर इधर से उधर होंगे।