Noida-ग्रेटर नोएडा में प्लॉट खरीदने वालों के लिए खुशखबरी

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: नोएडा के प्लॉट खरीदारों के लिए राहत भरी ख़बर है। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र (Yamuna Authority Area) के एसडीएस बिल्डर (SDS Builder) की परियोजना में फंसे 788 प्लॉट खरीदारों को अब जल्द ही उनका फ्लॉट मिल जाएगा। फ्लॉट खरीदने वाले अब अपने हिस्से का किसानों को दिए जाने वाले अतिरिक्त मुआवजे का भुगतान करके अपने प्लॉट की रजिस्ट्री करा सकेंगे।
ये भी पढ़ेंः न्यू नोएडा में निवेश का मौका..डेढ़ लाख से ज्यादा फ्लैट बनेंगे

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा वाले..आपकी सोसायटी की गेस्ट पार्किंग कहां गई?
यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-17 एसडीएस बिल्डर को जमीन आवंटित की गई थी। इसमें बिल्डर ने प्लॉट बेच दिए। 788 लोगों ने प्लॉट खरीद तो लिया लेकिन उनकी रजिस्ट्री नहीं हो रही थी। बिल्डर पर करीब 650 करोड़ रुपये बकाया होने के चलते रजिस्ट्री अटकी हुई थी। अब इसनें रजिस्ट्री का रास्ता साफ हो गया है। प्राधिकरण (Authority) पहले ही कह चुका है कि आवंटी अपने हिस्से का प्राधिकरण का बकाया और बिल्डर की एनओसी लाकर रजिस्ट्री करा सकता है। इसी फार्मूले के तहत अब रजिस्ट्री हो सकेगी।
प्लॉट खरीदार और बिल्डर के प्रतिनिधि यमुना प्राधिकरण पहुंचे। उन्होंने सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह से मुलाकात की और रजिस्ट्री का मामला उनके समक्ष रखा। बिल्डर प्रतिनिधि ने अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) देने की बात कही। इसको लेकर यमुना प्राधिकरण के सीईओ ने कहा कि आवंटी अपने-अपने हिस्से का किसानों को दिए जाने वाला अतिरिक्त मुआवजा जमा कर दें। इसके बाद रजिस्ट्री हो जाएगी। अब इन खरीदारों की रजिस्ट्री रास्ता साफ हो गया। उन्हें प्लॉट पर मालिकाना हक जल्द मिल जाएगा।
नोएडा में नवरात्रि पर भूखंड लेने का मौका मिलेगा
नोएडा में अपना आसियाना बनाने वालों के लिए अच्छा मौका है। प्राधिकरण नवरात्रि में भूखंड योजना लाएगा। प्राधिकरण की ओर से 18 को यह योजना लॉन्च की जाएगी। प्राधिकरण के सीईओ (Authority CEO) डॉ. लोकेश एम ने इसके बारे में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। नवरात्रि में लॉन्च होने वाली इस योजना में लगभग 500 प्लॉट होंगे। ये भूखंड अलग-अलग सेक्टर में हैं।

प्राधिकरण सीईओ के विशेष निर्देश पर प्राधिकरण ने शहर के सेक्टर-43 और सेक्टर-44 में नई आवासीय योजनाएं शुरू करने की योजना है। बताया जाता है कि विभिन्न योजनाओं में नहीं बिके भूखंड भी योजना में शामिल होंगे। इसके अलावा सेक्टर-151 में विकसित किए गए नए भूखंडों को लेकर योजना लाने की तैयारी है। योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया 18 से शुरू हो जाएगी।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi