Business Ideas: चटनी बेचकर दो दोस्तों ने खड़ी की करोड़ों की कंपनी, जानिए 5 सेकंड वाला आइडिया

Trending बिजनेस
Spread the love

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

Business Ideas: कई बार ऐसा भी होता है बिजनेस आइडिया आपको दूसरों को देख के या फिर चलते – फिरते यूंही मिल जाता है। और यदि यही आइडिया आप सही तरीके से पकड़ के इंप्लीमेंट कर दें तो मोटी इनकम जेनरेट करने से कोई नहीं रोक सकता है। इसी के बारे में आज हम आपको डिटेल में बताने जा रहे हैं।

स्कूल टाइम के दो दोस्तों को भी कुछ इसी तरह का आइडिया आया, दिमाग घूमा और मात्र 5 सेकंड वाले इस आइडिया से वो यूके , यूएस, जर्मनी सहित अलग अलग देश में पहुंच गए।प्रसन्ना नटराजन ने अपने बचपन के फ्रेंड श्रेयस राघव के साथ मिलकर चाटनीफाई ( Chatneyfy) की शुरुआत की। वहीं, आज इनकी कंपनी करोड़ों रुपयों की इनकम जेनरेट कर रही है। आपने भी शायद ही सोचा हो कि चटनी जैसी चीज को बेचकर कोई करोड़ों रुपयों की कमाई कर सकता है। दोनों दोस्तों ने मिलकर एकसाथ रिस्क उठाया और 5 सेकंड वाली चटनी के दम पर अपने कारोबार को खड़ा कर लिया।

Pic: Social Media

चटनी बेचकर की करोड़ों रुपयों की कमाई
प्रसन्ना और श्रेयस स्कूल के टाइम से ही एक दूसरे को बहुत अच्छे से जानते थे। उनको लगा कि मॉर्निंग के ब्रेकफास्ट से लेकर ऑफिस जाने तक या बच्चों को स्कूल भेजने तक औरतों को खाना बनाना बड़ा ही मुश्किल भरा काम होता है। ऐसे में उन्होंने ये सोचा कि क्यों न सुबह सुबह चटनी बेचकर महिलाओं की थोड़ी सहायता की जाए। यही था उनका टॉप क्लास बिजनेस आइडिया। उन्होंने कई सारे फ्लेवर और जायके दार चटनी को तैयार किया, और लगातार सुधार भी करते गए। वर्ष 2022 में उन्होंने स्टार्ट किया Chatneyfy। चटनी से मिलते जुलते नाम को देखकर आप भी समझ ही गए होंगे कि ये कंपनी चटनी की है।

यह भी पढ़ें: महज इतने रुपयों में खरीदें बड़ी स्क्रीन वाले Smart Tv, घर बैठे लें पिक्चर हॉल वाला मजा

क्या है ये Chatneyfy
Chatneyfy में आपको अलग अलग फ्लेवर की कई सारी चटनियां मिल जाएंगी, ऑथेंटिक चटनी के दम पर उन्होंने अपनी कंपनी की शुरुआत की। आप Chatneyfy के पैकेट में पानी मिक्स करके केवल पांच मिनट के अंदर चटनी रेडी कर सकते हैं। सिर्फ चटनी की सेल करके ही प्रसन्ना और श्रेयस ने हर महीने 50 लाख रूपये और सालाना 6 करोड़ रुपए तक की इनकम जनरेट कर ली है। इस कंपनी की सेल वहीं, यूएस, यूके, जर्मनी , सिंगापुर जैसे कई देशों में भी काफी अच्छी है। वहीं, कंपनी फिलहाल करोड़ों की कमाई चटनी बेचकर कर रही है।

Read: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi