कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
How Rich Virat Kohli : विराट कोहली(Virat Kohli) टीम इंडिया का वो ख़तरनाक़ बल्लेबाज़, जो कभी भी अपने दम पर मैच का रुख पलट सकता है। यही वजह है कि 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे क्रिकेट विश्वकप(Cricket Worldcup) में विराट कोहली के लिए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफ़रीदी से लेकर ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क तक ने अलग से तैयारी की है।
ये भी पढ़ें: विश्वकप में कोहली को आउट करने का चैलेंज..ये है वो खिलाड़ी
5 नवंबर 1988 को जन्मे 34 साल के विराट कोहली ने अपने 16 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में हर वो उपलब्धि हासिल की है जिसके लिए बड़े बड़े खिलाड़ियों को सालों इंतजार करना पड़ता है। इन 16 सालों में कोहली T-20 विश्वकप को छोड़कर क्रिकेट की हर ट्राफी में हिस्सेदार रहे हैं।
ये भी पढ़ें: विश्वकप के सबसे महंगे कप्तान रोहित शर्मा!..अरबों में है संपत्ति
2011 क्रिकेट विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा रहे कोहली ने अपने 16 साल के करियर में 77 शतक लगाए हैं जो सचिन के 100 शतक के बाद दूसरा सबसे अधिक शतक है।
विराट कोहली ने 281 वनडे में 57.38 की बेहतरीन औसत से 13083 रन बनाए है इस दौरान उन्होंने ने वनडे में कुल 47 शतक भी लगाए है जबकि 111 टेस्ट में 8676 रन बनाए है जिसमे 29 शतक शामिल है।
18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे से क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले कोहली ने अपने पहले मैच से क्रिकेट के मैदान पर छाप छोड़नी शुरू कर दी और मैच दर मैच कामयाबी को चूमते गए।
विराट कोहली ने अपने खेल से सबको प्रभावित किया है चाहे वो विश्वकप 2011 के फाइनल में गौतम गंभीर के साथ खेली गई 35 रन की पारी हो वो भी तब जब फाइनल जैसे मुकाबले में सहवाग और सचिन 31 रन पर अपना विकेट देकर चले गए हो या 2013 आईसीसी टूर्नामेंट में 5 मैच में 176 रन बनाकर भारत तो टूर्नामेंट दिलाना हो हर जगह कोहली ने आगे आकर अपनी भूमिका निभाई। विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में 2019 के विश्वकप में 9 मैचों में 443 रन बनाकर भरतीय टीम को सेमीफाइनल तक पहुँचाया था।
विराट की संपत्ति
विराट कोहली का बल्ला मैदान पर तो चलता ही है इसके अलावा वो कमाई के मामले में भी अभी विश्व के किसी भी क्रिकेटर से कई गुना आगे है।स्टॉक ग्रो के अनुसार कोहली की कुल संपत्ति 1050 करोड़ रुपये है जो वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों में सबसे अधिक है। यही नहीं कोहली इंस्टाग्राम पर 2.5 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स के साथ सोशल मीडिया पर सबसे बड़े सेलेब्रिटी बन गए हैं
बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कोहली ए+ शामिल किया है। टीम इंडिया अनुबंध के अनुसार वह सालाना 7 करोड़ रुपये कमाते हैं। प्रत्येक टेस्ट के लिए उनकी मैच फीस 15 लाख रुपये, वनडे मैच के लिए 6 लाख रुपये और टी20 मैच के लिए 3 लाख रुपये है।
कोहली 18 से अधिक ब्रांडों के ब्रांड एंबेसडर भी हैं और प्रति विज्ञापन शूटिंग के लिए सालाना 7.50 से 10 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं।इसी तरह के ब्रांड एंडोर्समेंट से करीब 175 करोड़ रुपये कमाते हैं। इसके अलावा कोहली इंस्टाग्राम और ट्विटर पर प्रति पोस्ट 8.9 करोड़ रुपये और 2.5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।
विराट के पास इतनी घर और गाड़ियां
विराट कोहली का मुंबई में 34 करोड़ रुपये और गुरुग्राम में 80 करोड़ रुपये के दो घर हैं जबकि उनके पास कई महंगी महंगी गाड़ियां भी है जिसमें ऑडी की कार में आर 8 वी10 प्लस, आर 8 एलएमएक्स, ए8 एल, क्यू 8, क्यू 7, आरएस 5 और एस 5 की गाड़ी है. इसके अलावा वह फॉर्च्यूनर, रेंज रोवर जैसी करोड़ो करोड़ो की महंगी गाड़ियां शामिल है।
ऐसे में 2023 में होने वाली विश्वकप में सभी भारतीय प्रशंसक उम्मीद लगाए बैठे हैं कि किंग कोहली इस बार भारत को 12 साल बाद वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दिला कर सबको जश्न मनाने का मौका जरूर देंगे।
READ: Virat Kohli-World Cup Cricket-Team India-khabrimedia-Latest Sports News-Top News Cricket