Noida News: नोएडा से साहिबाद डायरेक्ट होंगे कनेक्ट..देखिए Metro रूट

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: नोएडा के सेक्टर- 62 से लेकर साहिबाबाद (Sahibabad) तक चलने वाली मेट्रो परियोजना (Metro Project) को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। खबर के मुताबिक इस मेट्रो परियोजना की डीपीआर (DPR) संशोधित होगी। संशोधन के बाद इस रूट के मेट्रो स्टेशन और लागत की जानकारी अपडेट कर दी जाएगी। इस विषय में मंगलवार को हुई बैठक में जीडीए उपाध्यक्ष ने डीएमआरसी (DMRC) के अधिकारियों को निर्देश दिए। आपको बता दें कि जीडीए मेट्रो की रेड और ब्लू लाइन (Red and Blue Line) को जोड़ने में जुटा है।

ये भी पढ़ेंः Noida Metro: नोएडा-दिल्ली से ग्रेटर नोएडा आने-जाने वालों के लिए गुड न्यूज

Pic Social Media

ये भी पढे़ंः पढ़िए Delhi Metro की नीली गुड़िया की दिलचस्प कहानी

यह योजना पहले वैशाली और नोएडा सेक्टर-62 से मोहनगर तक मेट्रो फेज तीन के दो प्रोजेक्ट की योजना थी, जिसकी कुल लागत 3325.22 करोड़ रुपये आ रही है। इस कारण जीडीए अधिकारियों ने दो रूट की जगह एक रूट को ही आगे लेकर चलने को चुना। इसमें नोएडा सेक्टर-62 से साहिबाबाद मेट्रो रूट को प्रथमिकता देते हुए आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया।

मंगलवार को नोएडा सेक्टर-62 से साहिबाबाद मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर जीडीए और डीएमआरसी के अधिकारियों के बीच बैठक हुई। इस बैठक में पहले तय की गई डीपीआर पर चर्चा की गई। जीडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि पूर्व में तैयार डीपीआर दौ प्रोजेक्ट को ध्यान में बनाई गई थी। साथ ही इन प्रोजेक्ट की लागत उस वक्त के अनुसार तय की गई थी।

जबकि अब एक प्रोजेक्ट पर आगे बढ़ना है, तो उसके अनुसार नोएडा सेक्टर 62 से साहिबाबाद तक की डीपीआर को संशोधित कर तैयार किया जाए, जिसमें प्रोजेक्ट पर आने वाली सही लागत का भी पता चल सके। फिर इस प्रोजेक्ट की फंडिंग कराते हुए आगे बढ़ने पर विचार किया जाएगा। पिछले महीने हुई बोर्ड बैठक में जीडीए इस प्रोजेक्ट के प्रस्ताव को बोर्ड बैठक में ले गया था, जिसमें नई डीपीआर बनाने की बात कही गई थी। इसपर मंडलायुक्त ने नाराजगी जताते हुए जीडीए को डीएमआरसी के साथ सर्वे कर संशोधित डीपीआर तैयार कराने के निर्देश दिए थे।
इस रूट पर चार की जगह हो सकते हैं पांच स्टेशन
नोएडा से साहिबाबाद रूट की लंबाई 5.17 किलोमीटर है। इस रूट पर अभी तक कुल चार मेट्रो स्टेशन है। यह वैभव खंड, इंदिरापुरम, शक्ति खंड और सेक्टर पांच वसुंधरा मेट्रो स्टेशन है। ऐसे में एक स्टेशन साहिबाबाद भी बढ़ने की उम्मीद है। जीडीए के उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि नोएडा सेक्टर 62 से साहिबाबाद मेट्रो प्रोजेक्ट की डीपीआर संशोधित होगी। इस संबंध में डीएमआरसी के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इस डीपीआर के तैयार होने के बाद प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया जाएगा।
इस रूट की बढ़ सकती है लागत
पूर्व में नोएडा सेक्टर 62 से वसुंधरा कट तक मेट्रो प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार कराई गई थी। इसकी प्रस्तावित लागत 1,517 करोड़ रुपये थी। अब जीडीए नोएडा से साहिबाबाद तक मेट्रो चलाएगा। संशोधित डीपीआर में इसकी लागत बढ़ने की उम्मीद है।
यात्रियों को मिलेगी राहत
नोएडा से साहिबाबाद तक मेट्रो चलने से मेट्रो की रेड और ब्लू लाइन जुड़ सकेंगी। रैपिड एक्स स्टेशन से मेट्रो साहिबाबाद स्टेशन को जोड़ दिया जाएगा। यात्रियों को राहत मिलेगी।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi