उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: अगर आप भी नोएडा (Noida) के जेपी ग्रीन्स (JP Greens) में फ्लैट खरीदा है तो यह खबर आपको खुश कर देगी। ग्रेटर नोएडा के जेपी ग्रीन्स के खरीदोरों को बहुत जल्दी ही घर का सपना पूरा हो सकता है। इसमें एक प्रोजेक्ट को नोएडा की रियल एस्टेट कंपनी गौर ग्रुप (Gaur Group) ने खरीद लिया है। कंपनी इसमें दो टावर बनाकर देगी और साथ ही 15 लाख स्क्वायर फीट का अतिरिक्त एरिया भी विकसित करेगी।
ये भी पढ़ेंः Noida: रेरा का उल्लंघन..4 बिल्डरों की शुरू हुई टेंशन!
ये भी पढ़ेंः Supertech ट्विन टावर की तरह दिल्ली की 1 इमारत होगी ज़मीदोज़
नोएडा की रियल एस्टेट कंपनी गौर ग्रुप (Gaurs Group) ने इसमें एक अटके हुए प्रोजेक्ट को खरीद लिया है। साथ ही इस कंपनी ने नोएडा के सेक्टर 129 में 18 एकड़ जमीन भी खरीदी है। ये दोनों सौदे करीब 700 करोड़ रुपये में हुए हैं। कंपनी की योजना इस जमीन पर ग्रेड-ए रिटेल और ऑफिस प्रोजेक्ट बनाने की है। जेपी ग्रीन्स में यह कंपनी दो रेजिडेंशियल टावर्स का अटका काम भी पूरा करेगी। साथ ही 15 लाख स्क्वायर फीट अतिरिक्त एरिया को भी विकसित करने की भी योजना है।
गौर ग्रुप के चेयरमैन मनोज गौर ने इस डील के बारे में बताते हुए कहा कि दोनों लैंड पार्सल प्राइम लोकेशन पर हैं और उनको उसी हिसाब से विकसित किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि सेक्टर 129 की जमीन पर रेजिडेंशियल डेवलपमेंट की संभावना है और अभी हम प्लानिंग फेज में हैं। यह मेन नोएडा एक्सप्रेसवे पर स्थित है। इसमें कोई शक नहीं है कि इसमें कॉरपोरेट ऑफिस और रिटेल कंपोनेंट भी होगा। पिछले साल भी गौर ग्रुप ने जेपी ग्रीन्स में 200 करोड़ रुपये में जमीन खरीदी थी। कंपनी की योजना इस पर लग्जरी ग्रुप हाउसिंग कॉम्प्लेक्स विकसित करने की है।
होगा 10,000 करोड़ का निवेश
गौर ग्रुप ने इस पर एक लग्जरी प्रोजेक्ट द आईलैंड (The Island) लॉन्च किया है। जिसे 13 लाख स्क्वायर फीट में फैले इस प्रोजेक्ट पर कंपनी 500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश कर रही है। गौर ग्रुप ने जेपी ग्रीन्स में अब जो जमीन खरीदी है वह इस प्रोजेक्ट के करीब है। इसके लिए कंपनी ने 200 करोड़ रुपये दिए हैं। गौर ग्रुप ने एनसीआर (NCR) में अगले पांच साल में 10,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की घोषणा की है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi