गर्मी से परेशान..यूपी में अगले 5 दिन मौसम का हाल जानिए

उत्तरप्रदेश
Spread the love

नीलम सिंह चौहान, खबरीमीडिया

Rain Alert In UP: मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है. अगले 48 घंटे तेज और उसके बाद अगले पांच दिन तक कहीं सामान्य तो कहीं हल्की-हल्की बारिश हो सकती है. वहीं कहीं-कहीं व्रजपात होने की भी आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक 20 सितम्बर से उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला और बढ़ेगा. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह की मानें तो बंगाल की खाड़ी में कम हवा का दबाव क्षेत्र बना है. इसके आगे बढ़ने और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मॉनसून सक्रिय होगा.

उसके बाद पश्चिम उत्तर प्रदेश बारिश का सिलसिला और बढ़ सकता है. उनका कहना है कि 25 सितम्बर तक राज्य में कहीं हल्की-फुल्की बारिश तो कहीं सामान्य बारिश का क्रम जारी रहेगा. वहीं इसी बीच कहीं कहीं गरज और चमक के साथ हैवी रेनफॉल भी हो सकती है. व्रजपात की भी आशंका है. मंगलवार को प्रदेश में राजधानी लखनऊ सहित कई अंचलों में बारिश हुई या गरज – चमक के साथ बौछारें पड़ीं. प्रदेश में सबसे अधिक छह सेंटीमीटर बारिश बरेली के नवाबगंज में हुई.

यह भी पढ़ें: घर बैठे आयुष्मान कार्ड बनवाने का गोल्डन मौका..चूकिएगा मत

कानपुर में अपने अनुसार बरसा पानी, कहीं बारिश तेज तो कहीं सूखा पड़ा
जलवायु में परिवर्तन होने की वजह से मौसम का बर्ताव भी अलग सा है. मंगलवार के दिन मनमर्जी बारिश हुई. वहीं, कहीं-कहीं ऐसा हुआ कि एक भी बूँद पानी नहीं बरसा. कहीं इतना ज्यादा पानी बरसा कि जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में 03 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई. कई जगहों में तो ठीक से पानी भी नहीं बरसा.

एकदम से बारिश होने के कारण कम दबाव का क्षेत्र बन जाना है. उत्तर प्रदेश के ठीक नीचे एक टर्फ रेखा भी बन गई है जिससे यहाँ बारिश होने लगी है. घने बादल न होने के कारण यहाँ कम बारिश हो रही है. लेकिन मौसम का मिजाज बदला हुआ है. कहीं ज्यादा तेज बारिश हो रही है, तो कहीं बिल्कुल भी बारिश नहीं हो रही है.

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi