नीलम सिंह चौहान, खबरीमीडिया
Noida News: नोएडा से एक और हैरान कर देने वाला साइबर ठगी का मामला सामने आया है.जहाँ पीड़ित व्यक्ति का मोबाइल को हैक करके उसके अकाउंट से 9 लाख से भी ज्यादा की ठगी कर ली गई है. पीड़ित ने इसकी शिकायत साइबर क्राइम में की है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली: डॉक्टर के Appointment के नाम पर ठग लिए 15 लाख
कॉल आते ही चला गया नेटवर्क
मूलरूप से रहने वाला महोबा के रहने वाले महेंद्र कुमार राठौर जो कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहते हैं उनके मुताबिक उनके स्मार्टफोन पर एक Unknown नंबर से फोन आया। रिसीव करते ही उनके मोबाइल का नेटवर्क चला गया। जब नेटवर्क आया तो उनके पास पैसे कटने के कई मैसेज आए।
महेंद्र फौरन बिसरख में मौजूद इंडियन बैंक पहुंचे तो पता चला कि उनके अकाउंट से 2,30,038 रुपये निकल गए हैं. बैंक मैनेजर ने शिकायत के बाद अकाउंट ब्लॉक कर दिया। इसके बाद महेंद्र यूनियन बैंक भी पहुंचे तो पता चला कि उनके अकाउंट से 5,52,541 रुपये निकल गए हैं.
यह भी पढ़ें: डॉक्टर के Appointment के नाम पर ठग लिए 15 लाख
पीड़ित को इस बात का अंदेशा हो गया था कि साइबर ठगों ने उनका मोबाइल हैक करके ठगी की इस वारदात को अंजाम दिया है. जिसके बाद पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया है. साइबर क्रााइम ब्रांच की थाना प्रभारी रीता यादव ने साइबर ठगी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। और मामले की जांच की जा रही है।