उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: नोएडा की बड़ी-बड़ी बिल्लडिंगो वाली सोसाइटियों में आए दिन जरूरी सुविधाओं के लिए सोसाइटी के लोगों का प्रदर्शन करना पड़ता है, जिसका कारण है कि बिल्डर मोटी रकम लेके फ्लैट तो दे देते हैं लेकिन उन्हीं फ्लैटों में जरूरी सुविधाओं को ध्यान नहीं देते जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कुछ ऐसा ही हो रहा है नोएडा के सेक्टर-143 बी स्थित सिक्का करनम ग्रीन सोसाइटी में जहां सोसाइटी के लोग दो सप्ताह से लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Noida में 5 दिनों तक ट्रैफिक डायवर्जन..जानिए पूरी डिटेल
ये भी पढ़ेंः Delhi: ड्यूटी पर तैनात पुलिस SI की मौत..चेकिंग के दौरान गाड़ी ने मारी टक्कर
लोग सोसाइटी में जरूरी सुविधाओं की मांग कर रहे। उनका आरोप है कि बिल्डर द्वारा किए गए वादे अब तक पूरे नहीं हुए हैं।
सोसाइटी के निवासी सुबह 11 से शाम सात बजे तक प्रवेश द्वार पर धरना देते रहे। लोगों का कहना है कि सोसाइटी में 16 मंजिल के 11 टावर हैं। यहां फ्लैटों की कीमत 30 लाख रुपये से शुरू है। करीब साढ़े तीन सौ फ्लैटों में लोग रह रहे हैं। स्थानीय निवासी सुनील अरोड़ा ने बताया कि सोसाइटी में रहते हुए कई वर्ष हो गए, लेकिन जरूरी सुविधाएं अभी तक नहीं मिली हैं। सबसे बड़ी समस्या लिफ्ट खराब होने की है। सोसाइटी को अब तक स्थाई कनेक्शन भी नहीं मिला है।
वाईएन सिंह ने बताया कि फ्लैटों की रजिस्ट्री नहीं हुई है। कई टावरों की ओसी भी जारी नहीं हुई है। ऐसे में लोग अपने को ठगा सा महूसस कर रहे हैं। सोसाइटी में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम नहीं है।
पानी, बिजली और लिफ्ट सब हैं बीमार
सोसाइटी के लोगों ने बताया कि सोसाइटी में कभी पानी नही आता, कभी बिजली की आंख मिचौनी परेशानी करती है। हर बार बिजली के कट से पांच से दस मिनट तक लिफ्ट फंस जाती है। ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब निवासी लिफ्ट में ना फंसते हो, तो कभी लिफ्ट खराब हो जाती है। हर टावर में दो लिफ्ट लगी है, लेकिन एक ही लिफ्ट चालू रहती है। लिफ्ट खराब हो जाने से 20वें माले तक आना जाना मुश्किल होता है। इलेक्ट्रिक शाफ्ट पूरी तरह से खुले पड़े है और तार अव्यवस्थित तरीके से जुड़े हैं, जिसमें रोज आग लगने का डर बना रहता है।
अभी तक दो टॉवर के सभी फ्लैटों में आईजीएल आपूर्ति नहीं हो रही है। शॉफ्ट तक नहीं ढंके है साथ ही बेसमेंट में गंदगी के अंबार लगे हैं, जहां जहरीले कीड़े पनपते हैं। इसके विरोध में रविवार सुबह आठ बजे से लेकर एक बजे तक निवासियों ने सोसाइटी के मुख्य द्वार पर हंगामा व प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मेंनटिनेंस टीम समेत अन्य पदाधिकारियों तक को अंदर नहीं आने दिया। बाद में निवासियों ने बिल्डर गुरमीत सिक्का से फोन पर बात की, उन्होंने एक सप्ताह में सभी अव्यवस्था दुर करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान मौके पर काशीनाथ शुक्ला, सुनील कुमार, संजीत पवार, कौशल किशोर, राहुल सिंह, राजेश यादव, सरोज झा आदि निवासी मौजूद रहे।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi