खुदाई में मिले पाषाण युगीय प्रमाण

मध्यप्रदेश
Spread the love

सांची। सेवा निवृत्त संयुक्त महानिर्देशक एसबी ओता विश्व ऐतिहासिक पर्यटक स्थल से लगभग 5 किमी की दूरी पर स्थित ग्राम ढकना चपना में अपने खेत पर मकान निर्माण हेतु खुदाई कार्य करवा रहे थे कि खुदाई में उन्होंने देखा कि जो अंदर पत्थर की परत जमी हुई है तथा जिसके नीचे हार्ड मुरम की परत बिछी हुई है वह पाषाण युगीय काल के पुरा स्थल के प्रमाण दिखाई देते हैं जिस पर उन्होंने खुदाई कार्य रुकवा दिया तथा उसकी पड़ताल शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि यह प्रमाण ऐसे प्रतीत होते हैं जब आदिमानव जंगलों में मुरम फैलाकर तथा पत्थर बिछाकर रहते थे। इन प्रमाणों से प्रतीत होता है यह लगभग लाखों साल पूर्व के हैं।

Raed : Sanchi, Khabri media, breking news, tourist place

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *