नीलम सिंह चौहान, खबरी मीडिया
Home Loan: लगातार बढ़ रही महंगाई के चलते प्रॉपर्टी ( Property) के दाम आसमान छूते जा रहे हैं। ऐसे में बात हो जब घर की हो तो बात होम लोन पर जाकर टिक जाती है। फिर शुरू होती है सस्ते होम लोन की तलाश… इसलिए अब सरकार भी लोगों को प्रोत्साहित कर रही है कि कम ब्याज दर पर होम लोन लेने के लिए। ताकि व्यक्ति अपने घर लेने के सपने को पूरा कर सके और उसके ऊपर एक साथ भार भी न पड़े।
ये भी पढ़ें: डॉक्टर को चक्मा दे रहा है फीवर सिंड्रोम..एहतियात ज़रूरी
वहीं, होम लोन ( Home Loan) की अवधि कुछ सालों की नहीं होती, बल्कि 20 – 30 सालों के लिए होती है। ऐसे में व्यक्ति के पास आराम से समय होता है कि वे अपने होम लोन को जमा किए हुए पैसे के अनुसार चुकाता जाए। यदि आप भी होम लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको टॉप 7 बैंकों के बारे में बताएंगे।
टॉप-7 बैंक दे रहे हैं किस दर पर ब्याज?
नंबर बैंक का नाम ब्याज दर (न्यूनतम) ब्याज दर(अधिकतम)
1 एचडीएफसी बैंक 8.5% 9.4%
2 इंडियन बैंक 8.5% 9.9%
3 पंजाब नेशनल बैंक 8.5% 10.1%
4 इंडसइंड बैंक 8.5% 10.55%
5 बैंक ऑफ इंडिया 8.5% 10.6%
6 आईडीबीआई बैंक 8.55% 10.75%
7 बैंक ऑफ महाराष्ट्र 8.6% 10.3%
यह भी पढ़ें:पति-पत्नी में से किसे लेना चाहिए Term Insurance..जानिए फ़ायदे
होम लोन के टैक्स बेनिफिट के बारे में भी जान लीजिए
भारतीय स्टेट बैंक की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक होम लोन पर चुकाए गए ब्याज के दो लाख रुपए तक के हिस्से पर हर वर्ष टैक्स की छूट दी जाती है। वहीं, होम लोन के प्रिंसिपल अमाउंट पर 80 सी के तहत 1.5 लाख रुपए तक पर टैक्स डिस्काउंट मिलता है। यदि आप और आपकी वाइफ ज्वाइंट होम लोन लेते हैं और दोनों के नाम पर घर रजिस्टर होता है। तो आप दोनों को ही टैक्स का फायदा मिलेगा। मान लीजिए कि ऐसी स्थिति में आप दोनों को ही 7 लाख रुपए तक का टैक्स बेनिफिट हो सकता है।