कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
भारत-पाकिस्तान(India Vs Pakistan Match) के बीच मुकाबला देखने के लिए क्रिकेट फैंस की दीवानगी किसी से छिपी नहीं हैं। चाहे उसके लिए एक टिकट की कीमत लाखों में ही क्यों ना हो। जी हां..सही सुना आपने..विश्वकप में 14 अक्टूबर को होने वाले भारत पाकिस्तान के बीच वर्ल्डकप मैच देखने के लिए टिकट की कीमत 57 लाख रुपए तक गई है।
ये भी पढ़ें: Post ऑफिस की धांसू स्कीम..दे रहे हैं डबल से भी ज्यादा पैसा
ये भी पढ़ें: माइलेज में Baleno और Wagon R को टक्कर दे रही है ये कार
दरअसल भारत पाकिस्तान मैच के टिकट की बिक्री 3 सितंबर से शुरू कर दी गई है भारत के मैचों के टिकट्स के दाम आसमान छू रहे हैं. कुछ टिकट बुकिंग वेबसाइट्स भारत के मैचों के सभी टिकट्स बेच चुकी हैं. वहीं एक वेबसाइट पर अभी भी टिकट उपलब्ध हैं. लेकिन इनके दाम बहुत ज्यादा हैं.
वियागोगो नाम की एक टिकट वेबसाइट पर भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को खेले जाने वाले मैच की टिकटें लाखों में बिक रही हैं. वेबसाइट पर अपर टीयर सेक्शन की एक टिकट का दाम 57 लाख रुपए से भी ज्यादा का दिख रहा है. वहीं सेक्शन एन6 का भी यही हाल है. इस सेक्शन में भी टिकट का दाम 57 लाख रुपए से ज्यादा का दिखा रहा है. इस वेबसाइट पर एक टिकट का सबसे कम दाम 80 हजार रुपए है.टिकट के इतने महंगे दाम को देखकर दर्शक नाराज़ भी है और उसकी शिकायत भी वो सोशल मीडिया पर कर रहे है।
विश्वकप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल,सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
रोहित शर्मा के सुपर-15 से मिलिए
5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वनडे विश्वकप के लिए मंगलवार को भारतीय टीम का ऐलान कोच अजीत अगरकर और रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कर दिया है जिसमे अश्विन,चहल,और एशिया कप टीम में शामिल हुए तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा और संजू सैमसन को टीम में मौका नहीं दिया गया है।
भारतीय टीम में इसबार 5 बल्लेबाज रोहित शर्मा,सुभमन गिल,विराट कोहली, श्रेयस अय्यर,और सूर्यकुमार यादव शामिल हैं। वहीं विकेटकीपर के रूप में ईशान किशन और काफी समय से टीम से दूर रहने वाले केएल राहुल को भी टीम में मौका मिला है।
टीम चयन में सबसे अधिक ध्यान बॉलिंग ऑलराउंडर पर दिया गया है इसीलिए टीम में हार्दिक पंड्या जिन्हें कप्तानी की भी जिम्मेदारी दी गई है उनके अलावा रविंद्र जडेजा,अक्षर पटेल,और शार्दूल ठाकुर को रखा गया है जो बॉलिंग के साथ जरूरत पड़ने पर बैटिंग भी कर सके। टीम कुलदीप यादव के रूप में एक स्पिनर और तेज गेंदबाजी में बुमराह, शमी,सिराज को टीम में रखा गया है।जिनके कंधों पर सबसे अहम जिम्मेदारी होगी ।
टीम चयन में युजवेंद्र चहल को एकबार फिर वर्ल्ड कप की टीम से नजरअंदाज कर दिया गया है। चहल को एशिया कप की टीम में शामिल नहीं किया गया था। विश्व कप भारत की धरती पर ही होना है। ऐसे में चहल को ड्रॉप करने का फैसला भारतीय टीम को कहीं बहुत भारी पड़ सकता है।
रविचंद्रन अश्विन को भी वर्ल्ड कप 2023 की टीम में शामिल नहीं किया गया है। भारत की सरजमीं पर अश्विन अपने अनुभव के दम पर भारतीय टीम के लिए काफी कारगर साबित हो सकते थे। अश्विन का रिकॉर्ड भारत की धरती पर बेमिसाल रहा है। वहीं, संजू सैमसन पर भी सेलेक्टर्स ने भरोसा नहीं दिखाया है।
READ: India-pakistan match-ticket-Worldcup team-Team India-khabrimedia-Latest Sports News-Top News Cricket