नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Reseve Bank Of India ने लेनदेन के लिए बैंकों की ओर से जारी प्री अप्रूवल लोन फैसिलिटी को भी यूपीआई सिस्टम में शामिल करने की घोसणा सोमवार को की थी. अभी तक यूपीआई सिस्टम के जरिए केवल डिपॉजिट किए गए रकम की ही लेन-देन कर सकते थे.
वहीं, केंद्रीय बैंक ने अप्रैल के महीने में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के दायरे को बढ़ाने का प्रस्ताव रखा रखा था. इसके तहत बैंकों में लोन सुविधा से ट्रांसफर की मंजूरी देने की बात भी की गई थी. फिलहाल तो सेविंग अकाउंट, प्रीपेड अकाउंट, और क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से जोड़ा जा सकता है.
क्या कहना है Reseve Bank Of India का
रिज़र्व बैंक ने बैंकों में पूर्व स्वीकृत लोन सुविधा का यूपीआई के जरिए परिचालन पर एक परिपत्र जारी करते कहा कि इस सुविधा के तहत व्यक्तिगत ग्राहक की पूर्व सहमति से अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक के द्वारा व्यक्तियों को जारी पूर्व स्वीकृत लोन माध्यम की सुविधा से भुगतान किया जाएगा.
मोबाइल के माध्यम से 24 घंटे में तुरंत ही धन हस्तांतरण के लिए यूज़ किए जाने वाले यूपीआई से लेनदेन अगस्त में 10 अरब का आंकड़ा पार कर गया. जुलाई के महीने में यूपीआई लेनदेन का आंकड़ा 9. 96 अरब था.
यह भी पढ़ें: Mumbai: 24 साल की Air Hostess का क़ातिल कौन ?