नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
कार खरीदने वाले 3 चीजों पर ज्यादा ध्यान देते हैं। दमदार फीचर्स, बेहतर माइलेज और गुड लुक्स..बात हो माइलेज देने वाले कारों की या लुक्स की मारुति सुजुकी की कुछ कारों का जिक्र सबसे पहले किया जाता है। इनमें ऑल्टो के 10 (Alto K10), बलेनो (Baleno) और वैगन आर ( Wagon R) जैसी कारें हैं जो पिछले कई सालों से अपनी परफॉर्मेंस के साथ ही बेहतरीन माइलेज के चलते लोगों के दिलों में राज कर रही हैं।
दाम की बात करें तो इन कारों की दाम भी बेहद कम है, इसलिए लोग इन्हें आसानी से खरीद पा रहे हैं। वहीं, अन्य कंपनियों की कारें की ओर देखा जाए तो इनकी कैटेगरी में आने वाली सभी गाड़ियां दाम में बहुत ज्यादा हैं। माइलेज में कम हैं और इनका मेंटिनेंस भी कॉस्टली है।
ऐसे में आम आदमी का विश्वास मारुति की कारों की ओर ज्यादा रहता है। वहीं इन कारों को ही फैमिली कार के रूप में देखा जाता है। यही वजह है कि लोग मारुति पर ज्यादा भरोसा करते हैं।
यह भी पढ़ें: G20 Summit: विदेशी मेहमानों के लिए लग्जरी कारें, इतना है किराया
दूसरी बात ये भी है कि मारुति की कारें सीएनजी के आप्शन के साथ साथ आती हैं। लेकिन धीरे धीरे एक कंपनी ने अपने कार को कुछ इस तरीके से अपडेट किया है कि वो सीधा बलेनो और वैगन आर जैसी दिग्गज कारों को टक्कर देगी।
जिस कार की बात हम कर रहे हैं वो है रिनॉल्ट क्विड (Kwid 2023)। रेनो अपनी एंट्री लेवल कार क्विड को पूरी तरह से बदलकर पेश करने जा रहा है। लेकिन कंपनी ने अभी तक इस बात का कोई भी खुलासा नहीं किया है। वहीं, खबरें आ रही हैं कि क्विड में काफी बड़े बड़े बदलाव भी किए जा रहे हैं। ऐसे में यदि आप भी एक बेहतरीन कार लेने का विचार कर रहे हैं तो ये आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।
ऐसे में जानिए कि क्या हैं ये नए बदलाव और क्यों बनने जा रही ये इतनी खास
दमदार इंजन और पावरफुल माइलेज
5 सीटर क्विड में कंपनी 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन देती है। ये आपको ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ ही मिलेगी। कार का माइलेज भी काफी जबरजस्त है। वहीं ये 25 किलोमीटर प्रति लीटर तक का एवरेज भी देती है। प्राइस की बात करें तो इस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 4.70 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत पर उपलप्ध है।
सेफ्टी फीचर्स भी हैं शानदार
क्विड की रेनो बहुत ही ज्यादा सुरक्षित बजट कार के तौर पर पेश करने जा रही है। इस कार में आपको 6 एयरबैग देखने को मिल जाएंगे। इसी के साथ ईबीडी, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर , कैमरा, कैश गार्ड, चाइल्ड आइसोफिक्स सीटों जैसे ऑप्शंस देखने को मिलेंगे