उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: अगर आप भी नोएडा में घर बनाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। नोएडा में आज से घर बनाना महंगा हो जाएगा। आपको बता दें कि आज से नोएडा अथॉरिटी से संबंधित आवंटित संपत्ति का नक्शा पास कराना और कंपलीशन सर्टिफिकेट लेना महंगा हो रहा है। अब नक्शा पास कराने के लिए 30 और कंपलीशन सर्टिफिकेट लेने के लिए 35 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से फीस देनी होगी। अभी तक दोनों मामलों में यह शुल्क 15 रुपये प्रति वर्ग मीटर लगता था।
ये भी पढ़ेंः पैरेंट्स ध्यान दें..दिल्ली के स्कूल की ख़बर, हैरान करने वाली है..
ये भी पढे़ंः Delhi: 5 दिन बंद रहेंगे दिल्ली के बाज़ार..जानिए क्यों?
12 अगस्त को नोएडा अथॉरिटी की हुई 210 वीं बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बोर्ड बैठक अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त एवं नोएडा अथॉरिटी के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई थी। अब इनको सोमवार यानी आज से लागू किया जा रहा है। नई दरें लागू होने से अब घर बनाने के लिए नक्शा पास कराना और काम पूरा होने पर नोएडा प्राधिकरण से कंपलीशन सर्टिफिकेट लेने के अधिक जेब ढीली करनी होगी।
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2010 के बाद नक्शा पास कराने और कंपलीशन सर्टिफिकेट फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी। जबकि जो शुल्क नोएडा अथॉरिटी ने अब तय किए हैं, वे पहले से ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में लागू हैं। उन्हीं शुल्क को नोएडा में भी लागू करने का निर्णय लिया गया था। अधिकारियों ने बताया कि सभी प्रकार के भवनों का नक्शा पास कराने के लिए प्रत्येक मंजिलों के ढके हुए क्षेत्र पर 30 रुपये प्रति वर्ग मीटर से शुल्क देना होगा।
इसके अलावा अभिन्यास योजना के लिए 4 हेक्टेयर तक के भूखंड क्षेत्र के लिए 2 रुपये प्रति वर्ग मीटर और इससे बड़े आकार के भूखंड के लिए 1 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से शुल्क देना होगा। इसी तरह पूर्णता प्रमाणपत्र लेने के लिए सभी प्रकार के भवनों के लिए सभी मंजिलों के ढके हुए क्षेत्र पर 35 रुपये प्रति वर्ग मीटर और अभिन्यास योजना के लिए 4 हेक्टेयर क्षेत्र तक के भूखंड के लिए 1 रुपये 50 पैसे प्रति वर्ग मीटर और इससे बड़े एरिया के प्लाट के लिए 75 पैसे प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से शुल्क देना होगा।
प्रवर्तन खंड निर्माण पर नजर रखेगी
शहर में मंजूर नक्शे से अलग हटकर लोग निर्माण करा रहे हैं। इस पर अथॉरिटी का नियोजन विभाग लगाम नहीं लगा पा रहा है। यह अथॉरिटी से मंजूर नक्शे से अलग अवैध निर्माण की श्रेणी में आता है। इससे शहर की सूरत बिगड़ रही है। ऐसे में बोर्ड बैठक में ही ऐसे निर्माण पर कार्रवाई के लिए प्रवर्तन खंड बनाने को मंजूरी दी गई थी। अधिकारियों ने बताया कि प्रवर्तन खंड बनाने के लिए आउटसोर्सिंग के माध्यम से विभाग में सिविल में सहायक प्रबंधक की नियुक्ति की जाएगी। इसमें करीब 20 पद पर भर्ती की जाएगी।
ऑनलाइन करना होगा आवेदन
नोएडा अथॉरिटी में नक्शे व पूर्णता प्रमाण पत्र लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है। अधिकारियों ने बताया कि दोनों में से किसी भी काम के लिए आवेदन करने के लिए अथॉरिटी की वेबसाइट जाना होगा। वेबसाइट का होम पेज खुलने के बाद उस पर अलग-अलग काम से संबंधित आवेदन करने को विकल्प दिए गए हैं। नक्शा पास कराने के लिए एप्लाई ऑनलाइन फॉर बिल्डिंग प्लान एप्रूवल पर क्लिक करना होगा। इसके बाद यूजर आईडी-पासवर्ड बनाकर आगे की प्रक्रिया की जाएगी। कंपलीशन सर्टिफिकेट लेने के लिए एप्लाई ऑनलाइन फॉर कंपलीशन सर्टिफिकेट पर क्लिक कर आगे की प्रक्रिया करनी होगी।
आज से लागू हो रहा है नया नियम
अथॉरिटी अधिकारियों ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण में हर महीने नक्शे और कंपलीशन सर्टिफिकेट के लिए करीब 70-80 आवेदन को मंजूरी दी जाती है। इनमें बिल्डर से लेकर आम लोगों तक के आवेदन शामिल होते हैं। अगर सभी कागजात पूरे हैं और साइट पर नियमों के अंतर्गत ही निर्माण हो रखा है तो आवेदन के 2-3 दिन में मंजूरी दे दी जाती है। अब सोमवार से जो भी आवेदन आएगा उसको नया शुल्क देना होगा।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi