Noida के गार्डन गैलेरिया में चले लात-घूंसे..देखिए वीडियो

दिल्ली NCR
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

Noida News: नोएडा के गार्डन गैलेरिया(Garden Galleria) में शनिवार रात को दो पक्षों में विवाद हो गया। शराब के नशे में दो पक्षों के बीच लोगों में पहले तो बहस हुई, लेकिन देखते ही देखते बहस मारपीट में बदल गई। दोनों पक्षों के लोगों ने शराब के नशे में एक-दूसरे के ऊपर शराब की बोलतें भी फेंकी हैं। ये पूरा मामला गार्डन गैलेरिया के F बार का बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः सिर्फ फोटो खींचा तो बाउंसरों ने पीट-पीटकर मार डाला

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Noida इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इस तारीख को पहली उड़ान

दावा किया जा रहा है कि मॉल में स्थित बार में पार्टी चल रही थी, उसी दौरान दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। यह विवाद इस कदर बढ़ा कि देखते ही देखते जमकर लात-घूंसे चलने लगे। इस घटना का वीडियो सामने आया है। वीडियो के साथ ही दावा किया जा रहा है कि विवाद शराब के नशे में हुआ।
आरोपियों की पहचान में जुटी पुलिस
इस मामले में पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है और मारपीट करने वाले लोगों की पहचान कर रही है। पुलिस ने बताया कि नोएडा सेक्टर-38ए स्थित गार्डेन गैलेरिया के एफ बार में शनिवार रात को काफी संख्या में लोग पार्टी कर रहे थे। देर रात को पार्टी के दौरान किसी बात पर शराब के नशे में धुत्त दो लोगों के बीच कहासुनी हो गई। इस दौरान शराब की बोतलें व ग्लास भी तोड़े गए। इस घटना को लेकर 32 सेकेंड का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मारपीट में शामिल लोगों पर होगी कार्रवाई: पुलिस
इस मामले में पुलिस का कहना है कि इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित होने के बाद मामले को संज्ञान में लिया गया है और मारपीट में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। बार में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। नोएडा जोन के एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है और इसमें शामिल लोगों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
पहले भी हो चुकी है घटना, कर दी गई थी युवक की हत्या
आपको बता दें कि गार्डन गैलेरिया में कुछ महीने पहले बाउंसरों के पीटने से एक युवक की मौत हो गई थी। यहां एक पार्टी के दौरान 35 साल के शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। मृतक बिहार के छपरा का रहने वाला था। पुलिस ने इस मामले में गार्डन गैलेरिया के लॉस्ट लेमन्स बार के 8 कर्मचारियों को हिरासत में लिया था।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi