नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Small Business Ideas: अगर आप भी अपना बिजनेस को स्टार्ट करना चाहते हैं और पैसों की तंगी के चलते बिजनेस को स्टार्ट करना मुश्किल हो रहा है, तो फिर इस खबर को आप डिटेल में पढ़ें। आज हम जिस Business Idea की बात कर रहे हैं, वो एक ऐसा बिजनेस है जिसमें बिना एक भी रुपए इन्वेस्ट किए आप मोटी कमाई कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: किसी से भी ये 5 वस्तुएं ना लें..ना ही दें
आपके मन में ये विचार आ रहा होगा कि क्या ऐसा भी हो सकता है तो जी बिल्कुल। Thrift Store खोल करके आप ऐसा कर सकते हैं। इस ऑफलाइन स्टोर में आप ऐसा समान सेल कर सकते हैं,जो लोगों के घरों में बिना किसी काम का हो और यही समान किसी ऐसे के काम आ सके जिसको वाकई में आवश्यकता हो।
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में हो रही है ये समस्याएं तो हो जाएं सतर्क, वरना हो जाएगी तिजोरी खाली
घर में रखा ये यूजलेस समान कराएगा मोटी कमाई
जैसे कि आप जानते हैं कि लोग अपने घरों में स्टोर रूम्स को बनवाते हैं और इनमें कई सारे सामान को रख देते हैं, इसके बाद वो कई बार तो भूल भी जाते हैं। एग्जांपल के तौर पर कई घरों में टीवी, वाशिंग मशीन, प्रेस के जैसे न्यू चीजों का इस्तेमाल करते हैं और ओल्ड चीजों को स्टोर रूम में रख के भूल जाते हैं। ऐसे में इन समान को यदि वे उचित दाम में बेंच दें तो उनका और आपका दोनों का ही प्रॉफिट हो जायगा। Thrift store से जरूरतमंद इन समान को आसानी से खरीद सकते हैं।
आपको बस इतना करना है कि अपने घर के किसी कमरे से भी ये स्टार्ट कर सकते हैं। इसके बाद आप ऐसे लोगों से कॉन्टैक्ट करें , जिनके घरों में पुराना सामान रख के धूल खा रहा है, उसे कमीशनन में आधार पर सेल करने के लिए अपने स्टोर पर रखने का सौदा आप कर सकते हैं।
ऑनलाइन ऑफलाइन पुराने सामानों को बेंचे
आज के समय यूज्ड आइटम्स को खरीदने और बेचने का चलन जोरों पर है। घर में यूज होने वाले छोटे से लेकर बड़ी बड़ी चीजें जैसे कि बाइक, वाशिंग मशीन, टीवी, कार को लोग ऑनलाइन खरीदना पसंद करते हैं। ऐसे ही वेबसाइट है जिसमें आप पुरानी चीजों के खरीद सकते हो और इन बिजनेस में तो कमाई भी तगड़ी होना पक्की है।