कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
Worldcup Cricker2023: भारत में 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे क्रिकेट विश्वकप को लेकर एक बार फिर क्रिकेट प्रेमी एक्साइटेड हैं। 4 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी रखी गई है। जिसके भव्य बनाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है।
ये भी पढ़ें: Asia Cup: कोहली सहित सभी खिलाड़ियों को BCCI की वॉर्निंग
5 अक्टूबर से शुरू हो रही विश्वकप में 10 टीमों के टूर्नामेंट में 48 मुकाबले होने हैं. उद्घाटन के बाद फाइनल मैच भी 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। उद्घाटन मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होना है।
ये भी पढ़ें: एशिया कप से पहले टीम इंडिया की ‘अग्निपरीक्षा’
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1 लाख से ऊपर दर्शकों की बैठने की क्षमता है और इसी को ध्यान में रखते हुए ओपनिंग सेरेमनी का भी आयोजन यहां कराने का लिया गया है।ओपनिंग सेरेमनी में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसका समापन एक सांस्कृतिक कार्यक्रम से होगा. इस दौरान सभी 10 टीमों के कप्तान भी रहेंगे. आईसीसी कार्यक्रम के दौरान 10 कप्तानों के लिए एक औपचारिक ब्रीफिंग सेशन आयोजित करेगा, जिसे कैप्टन्स डे के रूप में जाना जाता है.
गौरतलब है कि 5 अक्टूबर से शुरू हो रही वनडे विश्वकप की मेजबानी इस बार पूरी तरह से भारत कर रहा है। 2011 में भारत पाकिस्तान, श्रीलंका, और बांग्लादेश के साथ मिलकर विश्वकप की मेजबानी किया था और ओपनिंग सेरेमनी बांग्लादेश में हुई थी जबकि फाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुई थी जिसमे भारत ने श्रीलंका को हराकर विश्वकप का ख़िलाब अपने नाम किया था।
READ: World Cup Cricket-Team India-khabrimedia-Latest Sports News-Top News Cricket