नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Noida News: दिल्ली से अमेरिका तक सेंधमारी.. कॉल सेंटर ऐसा कि लोग दंग रह जाएं। ठगी का पूरा मायाजाल नोएडा में बैठकर चलाया जा रहा था। नोएडा पुलिस ने फ्रॉड कॉल सेंटर चलाने वाली एक कंपनी का पर्दाफाश किया है। इस कॉल सेंटर में 84 से ज्यादा लड़के-लड़कियां बैठकर दिल्ली-अमेरिका तक लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे। नोएडा पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर के संचालक और उसके साथ काम करने वाले तकरीबन 84 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस फर्जी कंपनी में काम करने वाले लोग अमेरिकी नागरिकों को उनके सोशल सिक्योरिटी नंबर से संबंधित अपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने के डर से गिफ़्ट कार्ड और क्रिप्टो करेंसी के जरिए ठग का शिकार बनाते थे।
पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा की कॉल सेंटर में काम करने वाले सभी सोशल सिक्योरिटी नंबर के गलत इस्तेमाल के नाम पर धमकी देकर उनसे पैदा वसूलते थे। मासूम लोगों को झांसे में लेकर शिकार बनाने के लिए वे सोशल सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेटिव बनाया करते थे।
यह भी पढ़ें: Greater Noida: HR मैनेजर बनकर लूट लिए 17 लाख
जैसे इंडिया में आधार कार्ड में आधार नंबर होता है, उसी प्रकार अमेरिका में आम नागरिकों को SSN. इसका मतलब सोशल सिक्योरिटी नंबर दिया जाता है। खुद तक पैसा पहुंचाने के लिए आरोपी प्ले स्टोर कार्ड परचेज करते थे। उसके बाद उसे स्क्रैच कर 16 अंकों का नंबर पूछते थे। इस नंबर को अन्य देशों में बैठे हुए लोगों को दे दिया जाता था और वहां से पैसा कैश करवाया जाता था। इसके बाद ये कैश पैसा भारत वापस लेकर आया जाता था। नोएडा पुलिस आरोपियों के नेटवर्क खंगालने में जुटी हुई है।
READ: Cyber Crime-international spam call-ministry of home affairs- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News