वर्ल्ड चेस का नया ‘बादशाह’ कौन ?

खेल
Spread the love

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

चेस विश्व कप 2023 के फाइनल में दुनिया के नंबर-1 ग्रैंडमास्टर मैग्नस कार्लसन के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में हार के साथ भारत के आर प्रज्ञानंदा का विश्व चैंपियन बनने का सपना टूट गया है। हार के बाद पूरा देश चेस प्रेमी जिन्हें पिछले 3 दिनों से फाइनल मुकाबले का इंतजार था उन्हें निराशा हाथ लगी है।

फाइनल में प्रज्ञानंदा ने विश्व चैंपियन कार्लसन को कड़ी टक्कर दी थी लेकिन टाई ब्रेकर में भारत पिछड़ गया। हालांकि दोनों के बीच पहला टाई ब्रेकर ड्रॉ रहा था लेकिन दूसरे टाई ब्रेकर में कार्लसन ने प्रज्ञानंदा पर आसानी से जीत हासिल कर खिताब को अपने नाम कर लिया।

सिर्फ 18 साल की उम्र में चैंपियन बनने की उम्मीद लिए फाइनल खेलने उतरे प्रज्ञानंदा और कार्लसन के बीच मैच कार्लसन-1.5, प्रग्गनानंद- 0.5 पर जाकर खत्म हुआ जिसके बाद भारत की उम्मीदों पर पानी फिर गया।
प्रज्ञानानंदा ने सेमीफाइनल में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी फाबियानो करूआना को 3.5-2.5 से हराकर उलटफेर करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी. प्रज्ञानानंदा महान खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद के बाद वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. वह 2024 में होने वाले कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi