कुमार विकास के साथ उद्धव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Traffic Alert: देश की राजधानी दिल्ली की सफ्तार सितंबर के महीने में तीन दिन के लिए थम जाएगी। दिल्ली में तीन दिन तक स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे। दरअसल दिल्ली में होने वाली जी-20 की बैठक की वजह से सितंबर में 3 दिन सभी स्कूल,दफ़्तर और मॉल बंद रहेंगे।जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने वाले 29 देशों के राष्ट्राध्यक्षों, मंत्रियों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के अधिकारियों को ठहराने के लिए विदेश मंत्रालय ने दिल्ली और गुरुग्राम के 18 होटल को बुक किया है और इसी को ध्यान में रखते हुए ये कदम उठाया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः नई दिल्ली स्टेशन.. टेंशन फ्री होकर जाइए.. जानिए क्यों?
देश में अभी चारों तरफ जी-20 का ही दौर चल रहा है और इस शिखर सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर चल रही है. इस अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन का आयोजन दिल्ली में 8,9,और 10 सितंबर को होना है,हालांकि 9 और 10 को शनिवार और रविवार पड़ रहा है इसकी वजह से कई दफ़्तर बंद तो रहेंगे ही फिर भी जो खुले रहेंगे उनको वर्क फ्रॉम होम करने या ऑफिस को बंद रखने को ही गया है।
ये भी पढ़ेंः Gaur City-1: महिला ने सोसायटी के अंदर 3 लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी
यहां तक कि इस दौरान शहर में भारी वाहनों की आवाजाही भी बंद रहेगी। ट्रैफिक अधिकारियों का कहना है कि वीआईपी मूवमेंट के चलते नई दिल्ली एरिया समेत अन्य प्रतिबंधित या सुरक्षा घेरे वाली जगहों के आस-पास ट्रैफिक नियम लागू कर दिया जाएगा। इस दौरान बॉर्डर से केवल आवश्यक वस्तुओं, जैसे कि दूध और मिल्क प्रोडक्ट्स, सब्जियां, राशन का सामान, दवाइयां और पेट्रोलियम पदार्थ आदि लेकर आ रहे ट्रकों को ही एंट्री दी जाएगी।
ये भी पढ़ेंः 23 अगस्त को चंद्रयान का सफ़र LIVE.. शाम 6 बजे से
गौरतलब है कि दिल्ली में 8,9और 10 सितंबर को दिल्ली के प्रगति मैदान के नव निर्मित स्टेट ऑफ आर्ट कंवेंशन कॉप्लेक्स में जी-20 का आयोजन रखा गया है जिसकी तैयारियां काफी तेजी से चल रही है।भारत वसुधैव कुटम्भकम यानी “एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य” की प्रेरणा के साथ अपनी अध्यक्षता में इस बैठक का आयोजन करने जा रहा है.
जी20 देशों के समूह में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका) और यूरोपीय संघ शामिल हैं। जबकि अतिथि देश के रूप मेंबांग्लादेश, ईजिप्ट, मॉरिशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन और संयुक्त अरब अमीरात शामिल होने के लिए देश की राजधानी दिल्ली में आ रहे है और इसी वजह से दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से बना कर रखी जा रही है।