छत्तीसगढ़ कांग्रेस की पहली लिस्ट इस दिन जारी होगी

छत्तीसगढ़
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल तैयारियों में लगे हैं। बीजेपी ने प्रत्याशियों के नाम घोषित करने मे बाजी मार ली है। लेकिन अब कांग्रेस ने सितंबर के पहले सप्ताह में प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करने की घोषणा कर दी है।

ये भी पढ़ेंः योगी सरकार का बड़ा तोहफ़ा..यूपी में फ्री में मिलेगा गैस सिलेंडर

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः केजरीवाल की दहाड़..MP-छत्तीसगढ़ में भी होगा आर-पार!

इसके अलावा 2 सितंबर को रायपुर में राहुल गांधी के मितान सम्मेलन की घोषणा की गई इसके अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 8 सितंबर को राजनांदगांव में बड़ी सभा करने वाले है। वहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर तैयारी में जुट गई है।

प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने पर फैसला
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के साथ साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए शनिवार को प्रदेश कांग्रेस भवन में 2 बड़ी बैठक की है। इन बैठकों में शामिल होने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल रायपुर आए थे। दोपहर 2 बजे तक चली इस बैठक में कांग्रेस पार्टी ने आगामी चुनावी अभियान को लेकर कई बड़े फैसले लिए हैं। इसमें सबसे बड़ा फैसला ये है कि अगले महीने के पहले सप्ताह यानी 6 सितंबर के आस पास कांग्रेस पार्टी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है।
कांग्रेस का दावा जीतेंगें 75 सीट
बैठक खत्म होने के बाद प्रभारी कुमारी सैलजा ने मीडिया से बातचीत करने के दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ में जिस प्रकार से लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। सभी रिपोर्ट्स भी कह रही है दूसरी पार्टी के लोग छुपाते हैं लेकिन असलियत वह भी जानते है। चारों और से जमीन पर एक जो उत्साह है उसको देखते हुए हम पूरे विश्वास के साथ कह सकते हैं इस बार जनता हमें चुनाव में जीत दिलाने जा रही है और हम कम से कम 75 सीट जीतेने जा रहे हैं।

प्लानिंग कमिशन की रिपोर्ट काम बताती है-कुमारी सैलजा
इसके साथ ही कुमारी सैलजा ने सरकार की कामों की तारीफ करते हुए कहा कि प्लानिंग कमिशन ने यह माना है उनकी रिपोर्ट कहती है कि छत्तीसगढ़ में 40 लाख लोग बीपीएल से ऊपर उठे है। तो आप सोच सकते हैं जो सबसे जरूरतमंद तबका है उसका कितना ध्यान रखा गया है।

6 सितंबर को जारी होगी कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अब अगले महीने 6 सितंबर को कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में पहली लिस्ट निकालने की तैयारी में है। वहीं 4 सितंबर को पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हो होगी फिर सुझाव सीईसी को भेजे जाएंगें जिसके बाद ही प्रत्याशियों के नाम तय हो सकेंगें। इस हिसाब से पहले हफ्ते के 6 तारीख को अपनी पहली लिस्ट जारी हो सकती है।

राहुल, प्रियंका और मल्लिकार्जुन खरगे का छत्तीसगढ़ दौरा
इसके अलावा प्रभारी कुमारी सैलजा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के दौरे को लेकर बताया कि हमारे सीनियर नेताओं को छत्तीसगढ़ में आने का न्योता दिया है। मैं खुशी के साथ आपसे शेयर कर रही हूं कि 2 सितंबर को राहुल गांधी रायपुर आएंगे। रायपुर में युवा समलेना का आयोजन किया गया है। आज देशभर में युवा राहुल गांधी की ओर देखते हैं देश का जो हाल हो गया उम्मीद की किरण देश के युवा को केवल राहुल गांधी में नजर आती है। इसके बाद 8 सितंबर को हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे छत्तीसगढ़ आएंगे और राजनांदगांव में कार्यक्रम होगा। और फिर प्रियंका गांधी को भी हमने न्योता दिया है।
Read Assembly elections in MP, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi