गोपालगंज: खतरे के निशान के करीब गंडक, कई गांव पानी में डूबे

बिहार
Spread the love

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

Bihar Gopalganj: गोपालगंज में गंडक नदी धीरे धीरे अपने उफ़ान पर है और वाल्मीकि नगर बराज से छोड़ा गया 3 लाख क्यूसेक पानी गोपालगंज के कई गांवों तक पहुंच गया है। हालात ये हो गया है कि गंडक के निचले इलाके वाले गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है।

ये हाल तब है जब बिहार में मानसून ने अभी अपना रौद्र रूप धारण नहीं किया है लेकिन फिर भी प्रशासन अभी से अलर्ट पर है और निचले इलाकों में रह रहे लोगों को सतर्क रहने की बार बार अपील कर रहे है ।

गोपालगंज सदर प्रखंड का कटघरवा, खाप मकसूदपुर, जगरीटोला, कमलसाह का टोला, नवादा जैसे कई गांव हैं। इन गांवों में जाने वाले सड़क पानी में डूब गई है,यहां तक कि स्कूल में भी पानी भर गया है जिससे स्कूल को फिलहाल बन्द कर दिया गया है। इन गांव का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। इसके अलावा मांझागढ़ प्रखंड का गौसिया, डुमरिया, निमोईया, बलुआ टोला सहित कई गांव हैं, जहां के लोगों की गंडक के जलस्तर बढ़ने से परेशानी बढ़ गई है।

READ: khabrimedia, Latest News Gopalganj-Top News Bihar-Bihar News