अर्नब गोस्वामी के नाम पर फर्ज़ीवाड़ा करने वाला मिल गया!

TV
Spread the love

राहुल मिश्रा, लखनऊ

देश के जाने-माने न्यूज़ चैनल रिपब्लिक भारत(Republic Bharat) में नौकरी दिलवाने के नाम पर फर्जीवाड़े का ख़ेल जारी है। जिसका खुलासा ख़बरीमीडिया के अंडरकवर रिपोर्टर राहुल मिश्रा ने किया है। आरोपी खुद को अर्नब गोस्वामी के चैनल(Arnab Goswami) के रिपब्लिक भारत(Republic Bharat) का HR बता रहा है।

जब ख़बरीमीडिया की टीम ने आरोपी का नंबर True Caller से ट्रेस किया तो उसका नाम सुमित सिंह के तौर पर सामने आया है। हालांकि फोन भी आरोपी खुद को अपना नाम सुमित ही बताता है। एक दिन पहले तक आरोपी ने DP में रिपब्लिक भारत के सीनियर एंकर वैभव मिश्रा की फोटो लगाई हुई थी। ताकि लोगों को भरोसा हो जाए। लेकिन ख़बरीमीडिया पर ख़बर दिखाते ही इसे अपने फर्ज़ीवाड़े की भनक लग गई और इसने फौरन डीपी से वैभव मिश्रा की फोटो हटा दी।

रातों रात रिपोर्टर-ब्यूरो चीफ़-ज़ोनल हेड के नाम पर वसूली कर रहे आरोपी के खिलाफ रिपब्लिक भारत के सीनियर एंकर वैभव मिश्रा ने नोएडा के सेक्टर 20 थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मुमकिन है कि आरोपी के नंबर को सर्विलांस पर लिया जाएगा ताकि फ्रॉड करने वाले का सच दुनिया के सामने आ सके।

ऐसे में ख़बरीमीडिया आपसे अपील करता है कि अगर कोई भी आपको किसी भी चैनल में नौकरी दिलवाने के नाम पर पैसे मांगता है तो फौरन नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाएं। आप चाहें तो अपनी रिपोर्ट ख़बरीमीडिया को भी 8447209216 पर भेज सकते हैं। आपकी जानकारी गोपनीय रखी जाएगी।

READ: khabrimedia, Latest News Media-Top News Media-Media Job-TOP News Delhi-NCR