नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Delhi: एक पिता के लिए इससे बड़ा दर्द और क्या हो सकता है कि उसकी जान से प्यारी लाडली चंद सेकेंड में पापा का साथ छोड़कर चली जाए। जब तक ये बात पिता को पता चली तब तक देर हो चुकी थी। हंसती – खेलती गुड़िया चंद सेकेंड में मौत के मांझे का शिकार हो गई।
ये भी पढ़ें: Big News: Ghaziabad के वसुंधरा में 5 हज़ार फ्लैट तोड़े जाएंगे!
क्या है मामला ?
दिल दहला देने वाली ख़बर राजधानी दिल्ली की है। सात साल की मासूम मोटरसाइकिल में सवार थी। उसके पिता संदीप बाइक चला रहे थे। बेटी को उन्होंने आगे बैठाया था। वहीं पत्नी और एक बिटिया बाइक के बीछे बैठी थी। पश्चिमी गुरु किशन नगर का इलाका वक्त था शाम के 7:30 बजे के आसपास का। न जाने कैसे बाइक में बैठी बच्ची के गले में मांझा आ फंसा और उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: Noida-ग्रेटर नोएडा में बिल्डरों की खैर नहीं..लिफ्ट हादसा हुआ तो सीधा नपेंगे!
पुलिस का कहना है कि चाइनीज मांझा बिजली के खंभे से लटका हुआ था जिससे रुद्रकाशी की जान चली गई। पूरा परिवार अभी भी इस सदमे से उबर नहीं पाया है। पिता का कहना है कि रुद्राकाशी की मां अभी भी सदमे से उबर नहीं पाई है, क्योंकि किसी को जन्म देना और किसी की गलतियों की वजह से यूं अचानक से चले जाना बहुत दुखदाई है।
बैन के बावजूद हो रही सेल
हैरान कर देने वाली बात है कि बैन के बाद भी चीनी मांझा की सेल और खरीद बीते वर्ष 2022 में, वर्ष 2021 की तुलना में 18 गुना बढ़ गई थी। पुलिस डेटा के अनुसार, पिछले वर्ष चाइनीज मांझे से जुड़े 271 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 2021 में 15 मामले दर्ज हुए थे।
एक्शन में आई पुलिस
दिल दहला देने वाली इस घटना के बाद पुलिस ने तलाशी अभियान छेड़ दिया है। पुलिस के तीन दुकानों में जाकर चाइनीज मांझा खोज रही है। सिर्फ इसी साल भारतीय दंड संहिता ( IPC) की धारा 188 के तहत 65 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। IPC की ये धारा किसी सरकारी अधिकारी की तरफ से जारी उल्लंघन को लेकर के है। पुलिस ने अबतक 157 रोल चीनी मांझा और 473 पतंग जब्त की है।
READ: Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi