कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
साइबर फ्रॉड(Cyber Fraud) का जाल समंदर की तरह है ..मतलब इसका आदि है और ना ही अंत…पुलिस चाहकर भी इनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती..इक्के-दुक्के कभी कभार पुलिस के हत्थे चढ़ते हैं लेकिन झारखंड के जामताड़ा में जो इनका गिरोह है उसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। अभी साइबर फ्रॉडिए का सबसे आसान हथियार बन गया है यू-ट्यूब पर लाइक करवाना।
ये भी पढ़ें: OLX वेबसाइट पर फर्नीचर खरीदना पड़ा महंगा, अकाउंट से उड़े लाखों
एक रिपोर्ट के मुताबिक पूरे देश में रोजाना करीब 4 लोगो लाखों की ठगी की जा रही है। जिसमें दिल्ली-NCR सबसे अव्वल है। और सबसे ज्यादा फ्रॉड यूट्यूब वीडियो लाइक कराने के नाम पर की जा रही है।
ये भी पढ़ें: Ghaziabad: इस बैंक के Cusomer Care ने कस्टमर के 5 लाख उड़ा लिए!
यू-ट्यूब लाइक करवाने के बाद धीरे-धीरे फ्रॉडिए टेलीग्राम ग्रुप में एड कर देते हैं और उसके बाद शुरू होता है ठगी का बड़ा खेल। जिसमें 50 हज़ार से 50 लाख तक की ठगी की जाती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि साइबर क्राइम थाने मे 5 लाख से ज्यादा की ठगी के मामले दर्ज हैं। ऐसे में पुलिस युवाओं, महिलाओं को सबसे ज्यादा सतर्क रहने की सलाह दे रही है।
हजारों लोग रोजाना साइबर फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में आपको हर वक्त चौकन्ना रहना है तो नहीं तो साइबर फ्रॉडिए आपको शिकार बनाने के लिए बैठे हैं। अगर आपके या आपके दोस्त-रिश्तेदार के साथ साइबर फ्रॉड हुआ है आप भी हमें 8447209216 पर संपर्क कर सकते हैं। हम आपकी स्टोरी www.khabrimedia.com पर जरूर प्रकाशित करेंगे
READ: Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi