Bihar वाले अगले 5 दिन सावधान..बारिश मचाएगी हाहाकार

बिहार
Spread the love

कुमार विकास के साथ उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

Weather Update बिहार के कई जिलों में हो रही बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दे दी है। साथ ही किसानों का इन्तजार भी अब खत्म होने वाला है। क्योंकि मौसम विभाग ने बिहार के कई इलाको में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड क्लास बनेगा बिहार का मुजफ़्फरपुर रेलवे स्टेशन

pic-social media


मौसम विभाग ने पटना, सारण, शिवहर, अरवल, औरंगाबाद, पूर्वी चंपारण, जहानाबाद, कैमूर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, रोहतास, वैशाली, भोजपुर, बक्सर, मुंगेर, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, जमुई, कटिहार, गया, लखीसराय, नवादा, पूर्णिया और शेखपुरा समेत कई इलाकों बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें: Bihar News: बिहार के लोगों को जल्द मिलेगा बड़ा तोहफ़ा

मौसम विभाग ने इन इलाकों में बादल की गड़गडाहट के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों से अपील है कि वह सतर्क और सावधान रहें। सुरक्षित स्थान में शरण लें। पेड़ के नीचे न रहे। बिजली के खंभों से दूर रहें। किसान अपने खेतों में न जाएं और मौसम सामान्य होने का इंतजार करें।

pic-social media


इन जिलों में होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग ने 9 अगस्त तक मानसून को लेकर तेजी आने की संभावना जताई है। इस दौरान कई जिलों में बहुत बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार नवादा, लखीसराय, जमुई और बांका जिले में भारी बारिश हो सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है।

इस समय पर राज्य के सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा, खगड़ियां, मधेपुरा और भागलपुर में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। यहां भारी बारिश हो सकती है। औरंगाबाद, कैमूर, रोहतास और जहानाबाद जिलों में 8 से 9 अगस्त तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस समय पर यहां भारी बारिश हो सकती है। पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, रोहतास समेत अन्य जिलों में 9 से 10 अगस्त को बारिश हो सकती है।

pic-social media


पिछले साल की अपेक्षा कम हुई बारिश
बता दें कि इस बार जहां देश के कई राज्यों में भारी बारिश हुई है, लेकिन बिहार में इस बार बारिश कम हुई है। जिस वजह से किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। किसान बारिश न होने की वजह से धान की बोई नहीं कर पा रहे हैं। रिकार्ड्स के अनुसार राज्य में इस साल 1 जून से 6 अगस्त तक मानसून अवधि में सामान्य से करीब 46 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है।
बिहार के तापमान में आई भारी गिरावट
रविवार और सोमवार को हुई बारिश के चलते प्रदेश के तापमान में भी काफी गिरावट देखने को मिली है। उत्तर बिहार से ज्यादा दक्षिण बिहार के तापमान में गिरावट रही। पटना में 1.7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री रहा। राज्य का औसत तापमान 30 से 32 डिग्री के बीच रहा।

READ: Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi