माखनलाल यूनिवर्सिटी के नए कैंपस में होगा चतुर्थ चित्र भारती महोत्सव, सीएम शिवराज, एक्टर अक्षय कुमार भी होंगे शामिल

दिल्ली NCR
Spread the love

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल और भारतीय चित्र साधना के नेतृत्व चतुर्थ चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। 25 से 27 मार्च तक चलने वाला ये महोत्सव MCU के नये परिसर, बिसनखेड़ी भोपाल में आयोजित किया जाएगा।

फिल्म फेस्टिवल आयोजन की तैयारियों का जिम्मा खुद विश्विद्यालय के कुलपति के जी सुरेश संभाल रहे हैं। इसी सिलसिले में के जी सुरेश लगातार विश्वविद्यालय के गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार का दौरा कर रहे हैं।

Pic-Bhaskar Digital

फेस्टिवल में अलग-अलग कैटेगरी की फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी और फिल्म से जुड़े विभिन्न आयामों पर मास्टर क्लास का आयोजन किया जाएगा।  जिसमें बॉलीवुड़ के  दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार नए पत्रकारों का मार्गदर्शन करेंगे।

महोत्सव के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विशेष निमंत्रण भेजा गया है।

इसके अलावा फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, भारतीय चित्र साधना के अध्यक्ष प्रो. बीके कुठियाला, पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश और आयोजन समिति के अध्यक्ष दिलीप सूर्यवंशी शामिल होंगे। कार्यक्रम का आयोजन भव्य तरीके से किया जाएगा इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *