मीडिया जगत से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। न्यूज इंडिया(News India) के पूर्व मैनेजिंग एडिटर पशुपति शर्मा ने नई पारी का आगाज कर दिया है।
पशुपति शर्मा डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘ग्लोबल भारत’(Global Bharat) टीवी में बतौर ग्रुप मैनेजिंग एडिटर(Group Manging Editor) की जिम्मेदारी संभालेंगे। ये डिजिटल प्लेटफॉर्म कई नए प्रयोग कर रहा है और कुछ नए प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं। पिछले 2 सालों में दर्शकों ने Global भारत TV को नई बुलंदियों तक पहुंचाया है। अपने फेसबुक पेज पर पशुपति शर्मा ने नई पारी का आगाज कुछ इस तरह किया
उत्तर प्रदेश चुनावों के दौरान दर्शकों ने ग्लोबल भारत टीवी की रिपोर्ट्स को काफी सराहा। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स में ग्लोबल भारत की खबरों की पहुंच लाखों-करोड़ों दर्शकों तक है। Global भारत TV सोशल और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर विश्वसनीय और तथ्यात्मक खबरों की एक नई उम्मीद बन रहा है। आने वाले दिनों में ग्लोबल भारत दर्शकों के प्यार के दम पर कुछ अच्छा और बड़ा करेंगे। पशुपति शर्मा बतौर GROUP MANAGING EDITOR आगे की प्लानिंग में जुट गए हैं। ग्लोबल भारत के यहां तक के सफ़र में एडिटर इन चीफ़ संदीप शर्मा और मैनेजिंग एडिटर अभिषेक शांडिल्य की भूमिका काफी अहम रही है।
पशुपति शर्मा ने पिछले साल नवंबर महीने में नेशनल चैनल ‘न्यूज इंडिया’ (News India) लॉन्च किया था। महज छह महीने में एक नेशनल चैनल की लॉन्चिंग में उन्होंने जिस तरह से टीम को जोड़ा, नए प्रोग्राम कॉन्सेप्ट पर काम किया, सोशल मीडिया पर कई सीरीज़ चलाई, उसकी चर्चा रही।
इससे पहले पशुपति शर्मा ‘जी हिन्दुस्तान’ की रिलॉन्चिंग के वक्त आपने बतौर एग्जिक्यूटिव प्रड्यूसर ज्वाइन किया था। ‘जी हिन्दुस्तान’ के नए लुक और कंटेंट के पीछे उनका अहम रोल रहा। इंडिया का मुकदमा, राष्ट्र की आवाज़, हम इंडिया के लोग, खबरों का टॉप एंगल जैसा शो को शुरू करने में आपने काफी मंथन किया और दर्शकों के नज़रिये से ख़बरों में कई प्रयोग किए। पशुपति शर्मा खबरों के कंटेंट के साथ-साथ प्रजेंटेशन को लेकर संजीदा रहते हैं। वो ‘इंडिया न्यूज‘ में बतौर आउटपुट हेड अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। साल 2018 में ‘इंडिया न्यूज‘ जॉइन करने से पहले वह ‘न्यूज नेशन‘ में करीब छह साल तक इवनिंग शिफ्ट सुपर की भूमिका में रहे। पशुपति शर्मा पूर्व में ‘इंडिया टीवी‘,‘न्यूज 24‘, ‘टीवी टुडे‘ ग्रुप, ‘दैनिक जागरण‘ और ‘दैनिक भास्कर‘ में भी अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
मूल रूप से पूर्णिया (बिहार) के रहने वाले पशुपति शर्मा को पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का करीब 20 साल का अनुभव है। पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो दिल्ली स्थित जेएनयू से एमए, एमफिल करने के साथ ही उन्होंने माखनलाल राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय, भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई की है।
खबरी मीडिया की तरफ से पशुपति शर्मा को नई पारी के लिए ढेरों शुभकामनाएं।
READ : Pashupati Sharma, Senior Journalist, Global Bharat TV, Khabri media, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism,