Jyoti Shinde,Editor
महाराष्ट्र के ठाणे में बड़ा हादसा, पुल निर्माण के दौरान क्रेन और स्लैब गिरने से 15 मजदूरों की मौत हो गई है. जबकि हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है. घटना बीती रात करीब 1 बजे की है। जानकारी के मुताबिक गर्डर मशीन को जोड़ने वाली क्रेन और स्लैब 100 फीट की ऊंचाई से गिर गए, जिससे बड़ा हादसा हो गया।
जानकारी के मुताबिक यहां समृद्धि एक्सप्रेस हाइवे तीसरे चरण के निर्माण किया जा रहा था. इसी दौरान ये हादसा हो गया। कहा जाता है कि यहां सुरक्षा के कोई उपाय नहीं होने के कारण यहां के मजदूरों की जान चली गई है. आपको बता दें ठाणे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का गृह जिला है। ठाणे पुलिस, फायर ब्रिगेड और NDRF की टीम बड़े पैमाने पर बचाव अभियान में जुटी हुई है।