Greater Noida: सोसायटी के 5 हज़ार परिवार पर असुविधा की मार

दिल्ली NCR
Spread the love

Jyoti Shinde,Editor

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर साइट-C की हाउसिंग सोसायटी की व्यवस्था दिनों-दिन बदत्तर होती जा रही है। ऐसा मानना है यहां रहने वाले लोगों का। स्थानीय लोगों के मुताबिक हर तरफ़ अव्यवस्था की मार है। हल्की सी बारिश में पूरा इलाका तालाब में तब्दील हो जाता है।

ये भी पढ़ें: Greater Noida West के स्कूल से हैरान करने वाली तस्वीर

यही वजह है कि ग्रेटर नोएडा के UPSIDA अंतर्गत सूरजपुर साइट सी ग्रुप हाउसिंग एक्सटेंशन 2 के लोग बेहद आक्रोश में हैं। आरोप इलाके के 6 बिल्डरों पर लगा है। लोगों के मुताबिक पिछले 7 सालों से ना तो उनके फ्लैट की रजिस्ट्री हो पा रही है और ना ही बुनियादी सुविधाएं ही नसीब हो पा रही है। ना ही इलाके में सीवर सिस्टम है और ना ही ड्रेनेज़ सिस्टम काम कर रहा है।

ये भी पढ़ें: जब शेर पर भारी पड़ गया पुजारी..देखिए गुजरात का वायरल वीडियो

आरोप है कि यहां के निवासियों को सड़क पर लगे नाले का गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर होना पड़ता है। साफ सफ़ाई का हाल तो यह है कि  इस एरिया में प्राधिकरण द्वारा नहीं कोई व्यवस्था की गई ही है और नाही कूड़ा निष्पादन की कोई व्यवस्था है, फ्यूमिगेशन, पेस्ट कंट्रोल की तो बात तो छोड़ ही दीजिए।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि उन्होंने समस्याओं को लेकर ना जाने कहां-कहां की ख़ाक नहीं छानी, शासन-प्रशासन के अलावा सरकार के जनप्रतिनिधियों तक भी बात पहुंचाई। लेकिन उनके वादे खोखले साबित हुए।  इनके साथ साथ अब एक नई समस्या ने जन्म ले लिया है और वह है शिवालिक होम्स सोसाइटी के बगल में बने रेलवे के उपक्रम DFCCIL का नया अंडरपास जिसमें थोड़ी से बारिश होने पर या कोई ना कोई वहां खराब होने पर यहां भयंकर काम लगना शुरू होगया है । ऐसे में सोसायटी के निवासियों ने समस्या का जल्द हल नहीं निकलने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।

READ: Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi